Kota News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा रेलवे स्टेशन (Kota Railway Station) पर चोरी की घटनाएं होना आम बात है. वहीं अगर चोर चोरी करने आए और चोरी करके जाते हुए चाय भी पी करके चला जाए, ये थोड़ा अजीब लगता है. चोरी का एक ऐसा ही वाक्या गुरूवार (22 जून) को सामने आया, जब स्टेशन पर लगे एक स्टॉल में चोर अंदर घुसता है और नीचे बैठकर गल्ले से पैसे चुराता है. गल्ले से पैसे चोरी करने के बाद, जाते- जाते चोर एक कप चाय लेकर भी चला जाता है, जिससे लोगों को लगे कि ये चाय लेने आया था.


इस संबंध में पीड़ित स्टॉल संचालक अनिल शर्मा ने बताया कि उसकी स्टेशन पर चाय और खाने- पीने की दुकान है, जिले प्लेटफार्म नम्बर 4 पर संचालित होती है. स्टेशन पर मौजूद ये स्टॉल 24 घंटे खुली रहती है. कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बेहद ज्यादा रहती है, ऐसे में यहां हमेशा कर्मचारी रहते हैं. इस मामले में घटना के समय जब स्टेशन पर ट्रेन नहीं थी तो कर्मचारी दो मिनट के लिए टॉयलेट गया. वापस स्टॉल पर आकर देखा तो दंग रह गया, क्योंकि पैसा रखने वाला गल्ला खुला पड़ा था. 


सीसीटीवी से हुआ चोरी के मामले का खुलासा


गल्ला खुला देख कर स्टॉल संचालक अनिल शर्मा को लगा कि आसपास के स्टॉल संचालकों ने मजाक किया होगा. पूछताछ के बाद जब गल्ले से पैसे गायब मिले तो संचालकर ने स्टॉल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, फुटेज देखने के बाद उसे चोरी का सारा माजरा समझ में आया. चोरी की ये घटना सुबह 3 बजे की है, जब स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही कम रहती है. 


कर्मचारी के निकलते ही चोर घुसा अंदर


अनिल शर्मा ने बताया कि गल्ले से करीब ढाई हजार रुपए चोर चोरी कर ले गया है. सीसीटीवी चेक किया तो सामने आया कि वह महज एक मिनट से भी कम समय में ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर चला गया. जैसे ही कर्मचारी स्टॉल से निकला तो चोर अंदर आ गया. चोर सीसीटीवी में गल्ले से पैसे निकाते हुए साफ दिख रहा है. जाते वक्त चोर ने थरमस (केतली) से एक चाय का कप भरा और चाय पीता हुआ चला गया.


ये भी पढ़ें: Joadhpur: मंदिर में लगी प्रतिमाओं और शिवलिंग को खंडित करने पर नागा साधुओं में आक्रोश, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग