Rajasthan Curfew in Jodhpur After Violence: जोधपुर (Jodhpur) शहर के जालोरी गेट चौराहा पर लगे स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर 2 मई की रात और 3 मई की सुबह हुई हिंसा के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. कर्फ्यू के दौरान पुलिस के 1500 जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं वहीं कर्फ्यू की पालना के लिए शहर भर में 70 के करीब नाके लगाए गए हैं.
सामान्य हो रहे हैं हालात
जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जोधपुर में हालात सामान्य हो रहे हैं जिसके चलते रविवार को कर्फ्यू में 8 घंटे की छूट दी जाएगी. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी जल्द ही इंटरनेट सेवा को भी शुरू किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर भी है नजर
जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई (Navjyoti Gogoi) ने बताया कि हिंसा और बलवा के मामले में अब तक 33 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, 30 से अधिक आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है. 151 के तहत 250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है आगे भी गिरफ्तारी जारी है. सीसीटीवी फुटेज व घटना की पूरी जानकारी जुटाकर ही आगे कार्रवाई की जाएगी, किसी भी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी, वहीं दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आज पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
भड़क गई थी हिंसा
जोधपुर में 2 मई की रात व 3 मई की सुबह नमाज के बाद झंडा लगाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ. भीड़ जिस भी रास्ते से निकली रास्ते में हिंसा को अंजाम देते हुए निकली. कई दुकानें लूटी गईं, कई लोगों के साथ मारपीट की गई. हालात को देखते हुए पुलिस ने 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की घोषणा की साथ ही इंटरनेट को भी बंद किया गया.
ये भी पढ़ें: