Rajasthan News: जोधपुर समेत पाली और बाड़मेर की बुझेगी प्यास! इस परियोजना पर काम जल्द होगा शुरू
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज का काम पूरा होने से जोधपुर और पाली में 2054 तक पानी की किल्लत नहीं होगी. मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने बताया कि थर्ड फेज का काम अब जल्द शुरू होने वाला है.
Rajasthan News: राज्य सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर अब काम जल्द शुरू होने वाला है. जोधपुर जिले में राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज की गहलोत सरकार ने मंजूरी दे दी है और प्रोजेक्ट के निविदा का पूरा काम हो चुका है. राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट के तहत पाइप से पानी जोधपुर पहुंचेगा. महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जोधपुर और पाली में 2054 तक पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएचडी विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के थर्ड फेज का काम अब जल्द शुरू होने वाला है.
2104 गांवों को मिलेगा हिमालय का पानी
निविदा का काम पूरा हो चुका है. तीसरे फेज का काम पूरा होने से 2104 गांवों को हिमालय का शुद्ध पानी उनके घरों तक मिलेगा. पानी की चोरी रोकने के लिए लिफ्ट कैनाल पर पानी के पाइप की लाइन बिछाया जाएगा. पानी के गंतव्य स्थान तक पहुंचने में कोई बाधा नहीं होगी. बीच में किसी तरह की बेरी कटिंग नहीं होगी और ना ही पानी को कोई चुरा पाएगा. राजीव गांधी लिफ्ट नहर के तीसरे फेज को 2017 से पहले मंजूरी मिल जानी थी, लेकिन दो साल की देरी से हुई.
Jodhpur News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कांग्रेस पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप
प्रोजेक्ट पूरा होने से 2054 तक बुझेगी प्यास
शहर में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बाहरी कॉलोनियों के लिए अतिरिक्त पानी की जरूरत है. जोधपुर शहर की प्यास साल 2054 तक प्रोजेक्टर पूरा होने से बुझेगी. फलोदी, पीपाड़, बिलाड़ा और समदड़ी शहर के साथ 2104 गांवों को भी हिमालय का पानी मिलेगा. जोधपुर, पाली और बाड़मेर के गांव शामिल किए गए हैं. नहर में कुल 105 क्यूसेक अतिरिक्त पानी मिलेगा. तीनों फेज को मिलाकर इंदिरा गांधी नहर से 350 क्यूसेक तक पानी मिल जाएगा. शहर की भविष्य की योजनाओं और विस्तार के लिए प्रोजेक्ट काफी अहम है. पचपदरा में रिफाइनरी और डीएमआईसी प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट से ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
Rajasthan News: सीएम गहलोत की डिनर पार्टी से भूखे लौटे कांग्रेसी MLA मदन प्रजापत, जानिए पूरा मामला