Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले हो जाएं सावधान... सरकार ने दिया ये बड़ा अल्टीमेटम
Vaccination Ultimatum: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों पर सख्त कार्रवाई होने के साथ सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध लगेगा.
Rajasthan Vaccination News: राजस्थान में गहलोत सरकार व मंत्री कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक्शन में आ गए हैं. दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की विशेषज्ञों ने पहले ही आशंका जताई है, इसलिए प्रदेशवासियों को कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने के लिए गहलोत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आने वाले समय में वैक्सीन की डोज़ नहीं लगवाने वालों के विरुद्ध सख्ती करने की तैयारी कर ली है. बता दें कि अगर आपने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो लगवा लीजिए, क्योंकि नहीं लगवाने वालों पर सख्त कार्रवाई होने के साथ सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध लगेगा.
सार्वजनिक जगह, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्टोरेंट में नहीं मिलेगी एंट्री
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन की दोनों डोज अगर किसी ने नहीं लगवाई है तो लगवा लीजिए, क्योंकि विशेषज्ञों का यह मानना है कि कोरोना वायरस की इस लहर को रोकना है तो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना जरूरी है. साथ ही आने वाले दिनों में इसको लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इसमें सख्ती से निपटने के लिए हमारी गृह विभाग से बातचीत चल रही है, 31 दिसंबर तक नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. वैसे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व प्रशासन की ओर से वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी और कई जगह तो उनको राशन नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है. वैक्सीन नहीं लगाने वाले लोगों को ऑफिस परिसर में जाना मना होगा, साथ ही सार्वजनिक जगह, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्टोरेंट में जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम से की अपील
कोविड-19 के संक्रमण की पहली लहर और दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में मौत का जो तांडव हुआ उसे कोई भूल नहीं सका है. उस खतरे को देखते हुए तीसरी लहर से बचाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाना जरूरी है. बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि भी हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओमिक्रॉन व कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री से अपील की है कि देश के सभी मुख्यमंत्री के साथ जल्द बैठक करें और बच्चों की वैक्सीन जल्द शुरू हो, जिससे कोरोना वायरस के खतरे से प्रदेशवासियों को बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें-
'पाकिस्तान 'दिवालिया' हो चुका है', संघीय राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने किया बड़ा दावा