Jhunjhunu News: झुन्झुनू में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख को पाकिस्तान से मिली सर कलम करने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Rajasthan News: हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख व कस्बे के गणेश नाथ आश्रम के महंत रविनाथ को मोबाइल पर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है. बिसाऊ पुलिस ने महंत की सुरक्षा बढ़ाई.
![Jhunjhunu News: झुन्झुनू में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख को पाकिस्तान से मिली सर कलम करने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा Rajasthan Threat to kill the state head of Hindu Yuva Vahini and Mahant of Ganesh Nath Ashram Jhunjhunu ANN Jhunjhunu News: झुन्झुनू में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख को पाकिस्तान से मिली सर कलम करने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/e77fca7953e4e0f8da24d6c6cda58f5f1660118164282489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के झुन्झुनू जिले के बिसाऊ में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख व गणेश नाथ आश्रम के महंत रविनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख व कस्बे के गणेश नाथ आश्रम के महंत रविनाथ को मोबाइल पर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है. महंत ने बिसाऊ पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने महंत की सुरक्षा बढ़ा दी है.
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार गोगामेडी टिले के गणेश नाथ आश्रम के महंत रविदास ने मामला दर्ज करवाया है. सात अगस्त रात 10 बजे महंत के मोबाइल पर 18027416 नंबर से फोन आया कहा गया कि तुम ज्यादा नेता बन रहे हो, नेता मत बनो वरना कन्हैयालाल जैसा अंजाम होगा, तेरी गर्दन कटेगी. कॉल करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है. तीन दिन के अंदर तेरा सर कलम कर दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ बताया.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
रिपोर्ट में महंत ने बताया कि धमकी देने वाला सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है. उसने जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. महंत की मांग पर पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी है. पुलिस धमकी देने वाले फोन की कॉल डिटेल की जांच कर रही है. महंत रविनाथ को तीसरी बार सिर धड़ से अलग करने की धमकी मिली है. इससे पहले भी 2021 में दो बार पाकिस्तान के व्यक्तियों के नाम से इंटरनेट के जरिये जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
पुलिस ने महंत की सुरक्षा में दो गार्ड किये तैनात
जिला पुलिस ने मामले को लेकर काफी गम्भीरता दिखाई और तत्काल प्रभाव से दो सुरक्षा गार्ड गोगामेडी पर महंत रविनाथ की सुरक्षा के लिए लगा दिये. गार्ड 24 घण्टे महंत रविनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए गोगामेडी पर मोबाइल डिटेल और महंत को मिली धमकी की बारिकी से जांच करते हुए मेडी का निरीक्षण किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)