Rajasthan News: राजस्थान के झुन्झुनू जिले के बिसाऊ में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख व गणेश नाथ आश्रम के महंत रविनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रमुख व कस्बे के गणेश नाथ आश्रम के महंत रविनाथ को मोबाइल पर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है. महंत ने बिसाऊ पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने महंत की सुरक्षा बढ़ा दी है.


थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार गोगामेडी टिले के गणेश नाथ आश्रम के महंत रविदास ने मामला दर्ज करवाया है. सात अगस्त रात 10 बजे महंत के मोबाइल पर 18027416 नंबर से फोन आया कहा गया कि तुम ज्यादा नेता बन रहे हो, नेता मत बनो वरना कन्हैयालाल जैसा अंजाम होगा, तेरी गर्दन कटेगी. कॉल करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है. तीन दिन के अंदर तेरा सर कलम कर दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ बताया.


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में अभी सक्रिय रहेगा मानसून, इन जिलों में अगले 4-5 दिनों तक होगी भारी बरसात


पहले भी मिल चुकी है धमकी
रिपोर्ट में महंत ने बताया कि धमकी देने वाला सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है. उसने जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. महंत की मांग पर पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी है. पुलिस धमकी देने वाले फोन की कॉल डिटेल की जांच कर रही है. महंत रविनाथ को तीसरी बार सिर धड़ से अलग करने की धमकी मिली है. इससे पहले भी 2021 में दो बार पाकिस्तान के व्यक्तियों के नाम से इंटरनेट के जरिये जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 


पुलिस ने महंत की सुरक्षा में दो गार्ड किये तैनात
जिला पुलिस ने मामले को लेकर काफी गम्भीरता दिखाई और तत्काल प्रभाव से दो सुरक्षा गार्ड गोगामेडी पर महंत रविनाथ की सुरक्षा के लिए लगा दिये. गार्ड 24 घण्टे महंत रविनाथ की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए  गोगामेडी पर मोबाइल डिटेल और महंत को मिली धमकी की बारिकी से जांच करते हुए मेडी का निरीक्षण किया.



Petrol-Diesel Price Today: आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत, यहां करें चेक