कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, बंशी पहलवान पर था 25 हजार का इनाम
Bharatpur News: कृपाल सिंह जघीना की 4 सितंबर 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वारदात को अंजाम देकर बंशी पहलवान फरार हो गया था. अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
Rajasthan News: राजस्थान की पुलिस को चर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है. भरतपुर के कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का इनामी बदमाश बंशी पहलवान गिरफ्तार हो गया है.
बंशी पहलवान समेत अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपियों की पहचान लोकेन्द्र उर्फ लक्की और भरत चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि कृपाल सिंह जघीना की हत्या के बाद से बंशी पहलवान फरार चल रहा था.
4 सितम्बर 2022 को कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भरतपुर पुलिस ने बंशी पहलवान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ करने के लिए अभियान चलाया हुआ है. डीएसटी की टीम और मथुरा गेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बंशीधर उर्फ बंशी पहलवान पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य आरोपियों की पहचान लोकेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र हम्बीर सिंह और भरत चौधरी उर्फ भोला पुत्र गोवर्धन सिंह चौधरी के रूप में हुई है.
कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
तफ्तीश से खुलासा हुआ कि लक्की और भरत के अलावा अन्य शूटर्स का एफआईआर में नाम नहीं था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल चांद कायल ने बताया है कि कृपाल हत्याकांड में शामिल मेन शूटर की पहचान की गई.
भरत चौधरी और लोकेन्द्र उर्फ लक्की ने शूटर को अरेंज करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि जघीना हत्याकांड के आरोपी अभी तक खुले में घूम रहे थे. भरत चौधरी ने कई जगह फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया है. पुलिस ने कृपाल जघीना हत्याकांड में अभी तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 5 बदमाशों की चार्जशीट पेश होना बाकी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है.
ये भी पढ़ें-