(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: राह चलती आदिवासी युवतियों से गैंगरेप के मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, खुले सनसनीखेज राज
Crime News: राजस्थान में पुलिस ने आदिवासी युवतियों का अपहरण कर उनसे गैंगरेप करने और पेट्रोल पंप लूट (Loot) की योजना बनाने के सनसनीखेज मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan Tribal Woman Gangrape Case: राजस्थान के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में पुलिस ने राह चलती आदिवासी युवतियों का कथित रूप से अपहरण कर उनसे गैंगरेप (Gangrape) करने और पेट्रोल पंप लूट (Loot) की योजना बनाने के सनसनीखेज मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि गैंगरेप के मामले में फरार आरोपी जमना शंकर मीणा को मुम्बई (Mumbai) और पेट्रोल पंप में डकैती की योजना मामले में आरोपी प्रकाश मीणा और एक बाल आरोपी को नजदीकी जंगल से पकड़ा गया है.
राह चलती आदिवासी युवतियों से करते थे गैंगरेप
गौरतलब है कि, पुलिस ने 18 जनवरी को थाना धरियावद क्षेत्र में पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे 4 युवकों पुष्कर कीर, दीपक कीर (पुत्र हीरालाल), दीपक कीर (पुत्र मोहनलाल) और पालिया उर्फ प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एक बाल आरोपी को भी निरुद्ध किया था और सभी से अवैध हथियार बरामद किए गए थे. उनके मोबाइल में मिले वीडियो क्लिप से राह चलती आदिवासी युवतियों से गैंगरेप करने की पुष्टि हुई थी. इन घटनाओं में दीपक कीर (पुत्र हीरालाल) , दीपक कीर (पुत्र मोहन लाल), एक बाल आरोपी और जमना शंकर कथित रूप से शामिल थे.
पुलिस कर रही है जांच
आरोपियों ने पूछताछ में कथित रूप से पुलिस को बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर धरियावद के क्षेत्र के आसपास सुनसान रास्तों पर गरीब आदिवासी युवकों से लूटपाट करते थे और आदिवासी युवतियों का जबरन अपहरण कर दूर-दराज इलाके में ले जाकर उनसे रेप करते थे. आरोपियों के अनुसार वो इसकी वीडियो क्लिप भी बना लेते. पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: