Kota News: कोटा के 'अपना घर' में फूड प्वॉइजनिंग से तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि यह खाना रात में 200 से अधिक लोगों ने खाया था. खाना खाने के बाद करीब 15 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई.
![Kota News: कोटा के 'अपना घर' में फूड प्वॉइजनिंग से तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर Rajasthan three people dead more than 10 people admitted to hospital due to food poisoning ann Kota News: कोटा के 'अपना घर' में फूड प्वॉइजनिंग से तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/614367177b18a06a9dc0b8d19abdd9d71658752030_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: कोटा शहर में संचालित किए जा रहे विमंदित गृह अपना घर में देर रात अचानक करीब एक दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई, सुबह होते-होते हालत गंभीर हो गई जिसके चलते उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर न्यू मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. भर्ती कराए गए लोगों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है. 6 लोगों का उपचार सामान्य रूप से चल रहा है.
इसकी सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर, सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. विजय सरदाना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.
तीनों मृतक 40 से 55 वर्ष के बीच
अपना घर के प्रतिनिधि मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि अपना घर आश्रम में रात करीब 11 बजे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी, एक के बाद एक तबीयत बिगड़ती चली गई, हालात गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें मुन्नी देवी, दिलीप और सुदेवी शामिल है. यह तीनों ही 40 से 55 वर्ष के बीच के हैं. अपना घर आश्रम में जहां खाना बना है वहां की जगह को सीज कर दिया गया है और खाने के सैंपल लिए गए हैं.
200 से अधिक लोगों ने खाया था खाना
बताया जा रहा है कि यह खाना रात में 200 से अधिक लोगों ने खाया था, यहां पर 265 लोग रहते हैं जो विमंदित हैं, जिनकी देखरेख यहां की जाती है. मनोज जैन ने बताया कि किसी भी कारण से मौत हो सकती है, कोई जहरीला कीड़ा हो फूड प्वॉइजनिंग हो या अन्य कोई वायरस यह जांच का विषय है, लेकिन प्राथमिक तौर पर एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आए हैं.
मेडिकल टीम ने लिया जायजा
जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, खाने व पानी के सेंपल लिए गए हैं, मेडिकल टीम अपना घर आश्रम पहुंच गई है, यहां बोरिंग का पानी आता है, संभावना जताई जा रही है कि इसमें कुछ हो सकता है. घटना के बाद मेनेजमेंट को पाबंद किया गया है, जिला कलक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर बीमारों को देखा और डॉक्टरों से बात की है. सभी के सेंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सांप के काटने पर ICU में भर्ती था युवक, झाड़-फूंक से इलाज करने लगे परिजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)