सूर्य नमस्कार में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, 3 फरवरी को होगा आयोजन, शिक्षा मंत्री ने गिनाए फायदे
Rajasthan News: प्रदेश के सभी स्कूलों में 3 फरवरी को सुबह 10:15 बजे सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ और मन-मष्तिष्क शांत रहता है.

Rajasthan News: राजस्थान में सूर्य नमस्कार को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूरी ताकत झोंक दी है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड रचने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य सप्तमी पर प्रदेश के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में एक साथ 3 फरवरी को सूर्य नमस्कार किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने सूर्य नमस्कार को भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने रोजाना सूर्य नमस्कार करने के फायदे गिनाए. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ और मन-मष्तिष्क शांत रहता है. सूर्य नमस्कार में फिर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए आमजन से भी आयोजन का हिस्सा बनने की उन्होंने अपील की. पिछले वर्ष 78,974 स्कूलों में 1.33 करोड़ छात्रों के सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड ब्रेक करने का प्रयास किया जाएगा.
सूर्य नमस्कार में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
राज्य के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों में एक साथ एक समय पर सूर्य नमस्कार का आयोजन 3 फरवरी को सुबह सवा दस बजे शुरू होगा. 20 मिनट के आयोजन में सभी छात्र, शिक्षक और विशिष्ट लोग, एसएमसी- एसडीएमसी सदस्य की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी. आयोजन की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कर संपूर्ण डेटा शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल पर दोपहर दो बजे तक अपलोड किया जाएगा. सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में आयोजन से पूर्व सूर्य नमस्कार अभ्यास कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
क्रीड़ा भारती संस्था को भी लगाया गया
क्रीड़ा भारती संस्था सूर्य नमस्कार में सभी शिक्षा संस्थाओं का सहयोग करेगी. संस्था से जुड़े एक्सपर्ट विद्यालयों में जाकर सूर्य नमस्कार का महत्व बताएंगे. साथ ही नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित योग की सभी क्रियाओं को लाइव करके समझाएंगे ताकि रोजाना स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय अभ्यास कराया जा सके.
ये भी पढ़ें-
किरोड़ी लाल मीणा की एक चिट्ठी से सियासी गलियारे में हलचल, विधानसभा सत्र अध्यक्ष को क्या कुछ लिखा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

