National Scout Guide Jamboree: 67 साल बाद राजस्थान करेगा 'राष्ट्रीय जम्बूरी' की मेजबानी, देश-विदेश से जुटेंगे 35 हजार स्काउट और गाइड
National Scout Guide jamboree: 67 साल बाद इस बार 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन इस बार पाली जिले में होने वाला है. इसमें 35 हजार स्काउट और गाइड सहित 400 विदेशी भी भाग ले रहे है.
![National Scout Guide Jamboree: 67 साल बाद राजस्थान करेगा 'राष्ट्रीय जम्बूरी' की मेजबानी, देश-विदेश से जुटेंगे 35 हजार स्काउट और गाइड Rajasthan to Host National Scout Guide jamboree organized Ashok Gehlot Rajasthan Government ANN National Scout Guide Jamboree: 67 साल बाद राजस्थान करेगा 'राष्ट्रीय जम्बूरी' की मेजबानी, देश-विदेश से जुटेंगे 35 हजार स्काउट और गाइड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/8cb583fc50b6955622c8559169870d051672128381251449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की मेजबानी इस बार राजस्थान (Rajasthan) करेगा. 67 साल बाद प्रदेश को यह मौका मिला है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देशन में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. पाली (Pali) के रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट (Scout) और गाइड (Guide) भाग लेंगे.
आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सीएम आवास पर राष्ट्रीय स्काउट गाइड (National Scout Guide) जम्बूरी की व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) की यह जम्बूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. 67 साल बाद राजस्थान में इस जम्बूरी का आयोजन हो रहा है. राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखेगी. ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश जाता है.
कार्यों की गुणवत्ता के लिए लगातार हो रही मॉनिटरिंग
राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने प्रस्तुतीकरण के जरिए जम्बूरी के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि जम्बूरी में ऐरिना, सड़कें, शामियाना, मंच एवं हैलीपेड (Helipad) की पुख्ता व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय एवं स्नानघरों, बिजली, आवास, राशन की पर्याप्त व्यवस्था और राज्यों के दलों के लिए आवागमन की व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए हैं. रीको, सार्वजनिक निर्माण एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जम्बूरी स्थल पर चल रहे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया है. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं बिजली विभाग (Electricity Department) ने जम्बूरी के समय विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखना सुनिश्चित किया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
जम्बूरी स्थल पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जम्बूरी से पहले एवं जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां का आयोजन भी किया जाएगा. देशभर से आए स्काउट गाइड और अतिथियों के लिए जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programs) के आयोजन भी किए जाएंगे. जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी (CCTV) मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे. इस 7 दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. बैठक में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल, रीको अध्यक्ष कुलदीप रांका और वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: पेपर लीक का मास्टर माइंड ढाका, राजनीति में भी मास्टर, कई नेताओं से है संबंध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)