Rajasthan News: राजस्थान में जहां एक ओर कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार शुरूआत में ठीक थी वहीं अब यह रफ्तीर धीमी पड़ने लगी है. एक समय पर राजस्थान तेजी से वैक्सीनेशन करने वाले राज्यों में काफी ऊपर था, लेकिन अब 9वें नंबर पर है. इसी को देखते हुए राज्य ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए एक नया कदम उठाया है. दरअसल राज्य ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करने के बाद घर पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सकेगी. बता दें कि इसके लिए सरकार ने जो नंबर जारी किया है, वह 181 है. अब दिसंबर माह में वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी दिखाई दे रही है.


क्या हैं घर पर वैक्सीनेशन की शर्तें


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लाभुकों को घर पर वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. बकौल विभाग एक जगह पर वैक्सीनेशन के लिए कम से कम 10 लोग होने चाहिए, जिससे वैक्सीन की बर्बादी न हो. बता दें राज्य में बीते अक्टूबर में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी की वजह फसलों की कटाई का सीजन और त्योहारों को बताया जा रहा है. वहीं अब देश के अंदर ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.


जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में कोविड वैक्सीनेशन में काफी तेजी दिखाई दे रही है. आंकड़े बताते हैं कि पूरे नवंबर में जितना वैक्सीनेशन हुआ था उसका आधा दिंसबर के सिर्फ 6 दिनों में ही हो गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग को अब उम्मीद है कि घर पर वैक्सीनेशन के इस कदम से रफ्तार में तेजी आएगी.


यह भी पढ़ें-


Miss Universe Harnaaz Sandhu: भारत की हरनाज़ संधू के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए कौन हैं ये


20th Anniversary of Parliament Attack: संसद हमले की 20वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि