Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को प्रदेश में जहां 1883 संक्रमित पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को ये आंकड़े बढ़कर 3300 पहुंच गए. यहीं नहीं 6 शहरों में कोरोना बेकाबू रफ्तार से  बढ़ा है, यानी यहां कोरोना 'ब्लास्ट' हुआ है. इसमें अलवर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, कोटा और उदयपुर शामिल है.


स्कूलों को बंद करने के आदेश


उदयपुर में कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में 8वी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले जयपुर और जोधपुर में 8वी कक्षा तक के स्कूल को बंद किया गया था.


इन शहरों में ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार 


अलवर में गुरुवार को जहां 79 संक्रमित थे तो शुक्रवार को 219 लोग संक्रमित मिले हैं. इसी प्रकार बीकानेर में 34 थे तो 187, चित्तौड़गढ़ में 13 थे तो 85, जोधपुर में 230 थे तो 440, कोटा में 53 थे तो 100 और उदयपुर में 89 थे तो 189 संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी जयपुर संक्रमितों में सबसे आगे हैं लेकिन रफ्तार कम है. गुरुवार को यहां 1138 संक्रमित पाए गए थे तो शुक्रवार को 1527 निकले.


इसके अलावा बरन और जालौर जिले ऐसे हैं जहां अब तक कोरोना नहीं पहुंचा है. वहीं कोरोना से अछूते पाली और सीकर में 1-1 पॉजिटिव मिला है. कह सकते हैं कि संक्रमण की रफ्तार हर जिले में बढ़ती जा रही है. फिलहाल सरकार ने लॉकडाउन के लिए मना कर दिया है.


Udaipur DLSA Jobs: उदयपुर में 10वीं पास युवकों के लिए बंपर वैकेंसी, कमा सकेंगे 500 रुपये रोज, ऐसे करें आवेदन


शादी के बाद एक रात रुकती और अगले दिन पैसा लेकर फरार, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का किया पर्दाफाश