Rajasthan News: राजस्थान में टोल नाके बदमाशों के ठिकाने बन चुके हैं. टोल नाकों पर कई बार छोटी सी बातचीत को लेकर मारपीट होने के मामले सामने आए है. ऐसे में इस बार जोधपुर से जाडन हाईवे के टोल नाके पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन युवकों की टोल कर्मचारियों से मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मामला पाली-जाडन-जोधपुर स्टेट हाईवे का है. यहां तीन युवाओं की जाडन टोल नाके पर टोल को लेकर कहासुनी हो गई. 


इसके बाद जब स्कोर्पियो गाड़ी लूणी पुलिस थाना क्षेत्र के खेजड़ली टोल पर पहुंची, तो वहां टोल कर्मचारियों ने पिकअप से टक्कर मारकर गाड़ी को रोक दिया. साथ ही गाड़ी में सवार तीनों युवकों के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे. बदमाशों ने मारपीट के बाद गाड़ी में रखे हुए 2 लाख 90 हजार रुपये भी लूट लिए. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लूणी पुलिस ने शुक्रवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.






क्या है पूरा मामला?
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के लूणी पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी के अनुसार सोजत सिटी के चंदावल के निवासी किशन पुत्र सत्यनारायण गुर्जर अपने साथी नारायण लाल और कालू नाथ के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से जोधपुर आ रहे थे. नारायण लाल गाड़ी चला रहा था और जब वह जाडन टोल नाका पहुंचा, तो किसी बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उनकी तकरार हो गई. टोल देकर तीनों गाड़ी से जोधपुर की तरफ रवाना हो गए. इसके बाद रात करीब 10:30 बजे खेजड़ली टोल नाके पर जब वह पहुंचे, तो एक बोलोरो कैंपर ने स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मारकर रोका.


दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस दौरान टोल नाके पर पहले से तैयार खड़े 8 से 10 युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक युवक ने लोहे की रॉड से गाड़ी के कांच फोड़ दिए. इस दौरान किशन के गले की सोने की चैन और गाड़ी में रखे 2 लाख 90 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिए. लूनी थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने आगे बताया कि विवाद के बाद जाडन टोल कर्मियों ने खेजड़ली टोल प्लाजा को स्कॉर्पियो गाड़ी सवार के बारे में जानकारी दी होगी.


घायल युवक किशन ने टोल कर्मचारी नरेंद्र सिंह, महिपाल, विष्णु मांजू, सुरेश उर्फ सुपा, राकेश, रवि बाबल सुंदर, प्रदीप सिंवर और बंटी बाबल के खिलाफ जानलेवा हमला और डकैती का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने फिटकास एनी निवासी महिपाल बिश्नोई, विष्णु मंजू और सुंदर बिश्नोई और नागौर निवासी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.



ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: सरकार बदलते ही आसान हुई कोटा एयरपोर्ट बनाने की राह, ओम बिरला ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश