Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: खेत में सुखाने के लिए रखी फसल खराब होने पर भी नुकसान का मुआवजा मिलेगा. प्रभावित काश्तकार को 72 घंटे के भीतर फसल खराब होने की सूचना संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को देनी होगी. कृषि विभाग ने बीमा कंपनियों को तत्काल फसल नुकसान का सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि वर्तमान में कुछ स्थानों पर बेमौसम बरसात और जल भराव के कारण खरीफ फसलों को नुकसान होने की आशंका है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 14 दिनों तक की अवधि में नुकसान होने पर मुआवजा मिलने का प्रावधान है. जलभराव से खड़ी फसल और कटाई बाद खेत में सुखाने के लिए रखी फसल के नुकसान की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप पर दी जा सकती है. इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय या संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं.
अधिकारियों को फसल नुकसान का सर्वे करने के निर्देश
कृषि आयुक्त कानाराम ने विभागीय अधिकारियों और बीमा कंपनियों को तत्काल फील्ड में पहुंचकर फसल नुकसान का संयुक्त सर्वे शुरू करने को कहा है. उनका कहना है कि प्रभावित काश्तकारों को बीमित फसलों के नुकसान का क्लेम दिलवाकर राहत दिलाई जाएगी.
प्रभावित किसान इन टोल फ्री नंबरों पर दे सकते सूचना
कृषि मंत्री कटारिया ने राज्य में कार्यरत बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18004196116 है. बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली और उदयपुर जिले के किसान टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं. चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर और अलवर जिले के किसानों को 18002091111 पर सूचित करना होगा. ये एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी का टोल फ्री नंबर है.
बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के लिए रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18001024088 है. बूंदी, डूंगरपुर और जोधपुर के लिए फ्यूचर जनरली इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड का नंबर 18002664141 है.
अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर और कोटा के लिए बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18002095959 है. जैसलमेर, सीकर और टोंक के लिए एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18002660700 और बीकानेर, चितौड़गढ़, सिरोही के लिए यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड का टोल फ्री नंबर 18002005142 है.