Rajasthan Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पूरे देश के 13 राज्यों के 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. इस दौरान राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होगा. पहले चरण में साल 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान फीसदी रहा था.
इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सियासी दलों का समीकरण बिगड़ गया है. निर्वाचन विभाग मतदान फीसद बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश की की जा रही है. दूसरी तरफ अब सियासी दल भी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए कोशिशों में जुटी हुई हैं.
प्रशासन ने की अनूठी पहल
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. मतदाताओं को घर से निकलकर बूथ तक पहुंचाने के लिए नया प्रयास किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव और स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वीप प्रभारी के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक में बड़ा और सराहनीय निर्णय लिया है. इसके तहत शहर के 31 संस्थानों पर मतदान करने के बाद अंगुली पर अमिट स्याही दिखाने पर जो भी खरीदारी करेंगे उनको डिस्काउंट मिलेगा.
मतदान के बाद इन जगहों पर मिलेगा डिस्काउंट
स्वीप प्रभारी ने बताया कि चिरंजी लाल कचौरी कलेक्ट्रेट के पास, रिद्धी सिद्धी हेयर ड्रेसर कलेक्ट्रेट के पास, श्रीराम फ्रेश डिपार्टमेंटल स्टोर बाल मंदिर कॉलोनी, प्रदीप कुमार लेडिज आईटम शॉप मुख्य बाजार बजरिया, राज मेडिकल शर्मा होटल के पास, गुप्ता मेडिकल स्टोर गणेश मंदिर के सामने, निखार जेन्ट्स पार्लर गणेश मंदिर के सामने स्थित दुकानों पर डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए मतदाताओं की मतदान करने के बाद उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर 10-10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.
5 से 50 फीसदी तक मिलेगी छूट
इसी तरह जनता जोधपुर मिष्ठान प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, विष्णु ट्रेडिंग कम्पनी प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, नीलकमल क्लोथ स्टोर बरवाड़ा बस स्टैंड, गणेश नमकीन भण्डार गणेश मंदिर के सामने, रमेश किराना स्टोर गणेश मंदिर के सामने, सुशील सुहाग सेन्टर चूडी मार्केट, ज्योति ज्यूस सेन्टर मुख्य बाजार बजरिया और साहू डिस्पोजल स्टोर सब्जी मंडी बजरिया सवाई माधोपुर के जरिये 5-5 फीसदी अमिट स्याही दिखाने के बाद डिस्काउंट करेंगे.
इसके अलवा प्रेम मन्दिर सिनेमा के पास अनिल स्टेशनरी द्वारा कम्पीटीशन गाईड्स की खरीद 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा और मुख्य बाजार बजरिया में राधिका बैग हाउस, गिरधारी लाल बैग, भगवान दास घड़ी स्टोर और शफीक अंसारी बैग द्वारा 20-20 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.
इत्र और कपड़ों की खरीद पर भारी छूट
गुप्ता टाईपिंग बरवाड़ा बस स्टैंड द्वारा फोटो कॉपी और प्रिंट आउट पर, मुख्य बाजार बजरिया में इमरान खान बेल्ट और चश्मा, रमेशचन्द गौत्तम बेल्ट, चश्मा और पर्स शॉप, अनस मोहम्मद बेल्ट, पर्स शॉप के जरिये 15-15 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी. अबरार इत्र और मिश्रीलाल रेडिमेड गारमेंटस मुख्य बाजार बजरिया द्वारा खरीद पर 18-18 फीसदी की छूट दी जाएगी.
लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पर सुरेश नाथ घड़ी स्टोर मुख्य बाजार बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा 12 फीरदी की छूट दी जाएगी. बौंली में बौंली टिफिन सर्विस द्वारा 26 अप्रैल को वोट डालने के बाद अंगुली पर अमिट स्याही का निशान दिखाकर टिफिन ऑर्डर करने पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी.
'लोकतंत्र को मजबूत बनाना है उद्देश्य'
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से और मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए विशेष पहल की गई है. इसके तहत 26 अप्रैल को मतदान करने वाले मतदाताओं को अंगुली पर मतदान की अमिट स्याही का निशान दिखाने पर शहर के 31 संस्थानों द्वारा विशेष छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: एटीएम तोड़ते थका चोर तो चाय पीने निकला बाहर, पुलिस से ही पूछ लिया टपरी का पता, जानें फिर क्या हुआ?