Rajasthan News: 28 साल बाद बूंदी पुलिस की गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी, मुखबिर की सूचना पर ऐसे पकड़ा गया
28 वर्षों से फरार कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है. वांटेड बूंदी जिले में लूट, डकैती सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बूंदी पुलिस ने आरोपी पर 4 हजार का इनाम भी रखा हुआ था.
![Rajasthan News: 28 साल बाद बूंदी पुलिस की गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी, मुखबिर की सूचना पर ऐसे पकड़ा गया Rajasthan top 10 criminal of Bundi arrested after 28 years from Madhya Pradesh ANN Rajasthan News: 28 साल बाद बूंदी पुलिस की गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी, मुखबिर की सूचना पर ऐसे पकड़ा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/7154112bfd0254f35319eb5fc175f7ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान की बूंदी पुलिस ने टॉप 10 वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले 28 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था और फरारी काट रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 28 वर्षों के दौरान वोटर आईडी कार्ड भी बदलवा लिए थे. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया. वांटेड बूंदी जिले में लूट, डकैती सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बूंदी पुलिस ने आरोपी पर 4 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
जिले का टॉप 10 वांटेड गिरफ्तार
एएसपी किशोरी लाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित, फरार, इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान को गति देते हुए बूंदी जिले में फरार बदमाशों की तलाशी की जा रही है. बूंदी जिले के टॉप 10 आरोपियों में शामिल रतनिया उर्फ नन्दा की गिरफ्तारी के छुपने के ठिकानों को ट्रेस किया जा रहा था. मध्य प्रदेश के नीमच से रतनिया उर्फ नन्दा पुत्र भैरूलाल भील निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर बूंदी जिले के थानों में लूट, डकैती, नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं.
मजदूर के भेष बदलकर रह रहा था
बूंदी पुलिस को 28 वर्षों से रतनिया उर्फ नंदा की तलाश थी. पकड़ने के लिए पुलिस ने राजस्थान भर के कई जिलों में दबिश भी दी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जगह जगह दबिश के बीच दबलाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मध्य प्रदेश में हो सकता है. पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से हुलिए के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया. पुलिस को आरोपी के नीमच में होने की सूचना मिली. बूंदी पुलिस की टीम ने नीमच में डेरा डाला और आरोपी को हुलिये के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में खुलासा किया मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी बनकर रहने लग गया था. वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड भी मध्य प्रदेश से बना लिए थे और मजदूर के भेष बदलकर रह रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)