Rajasthan Top 5 News: राजस्थान में आने वाली 23 जून से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होगा. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज से ही सामूहिक और व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा. Read More
चुनाव जीतने के लिए AAP ने बनाई रणनीति
चुनाव में मजबूती से ताल ठोकने के लिए आम आदमी पार्टी तैयारी में है. इसके लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने 1100 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई है. नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद चुनावी बिगुल फूंक दिया है. Read More
हिन्दू पाक विस्थापित लोगों ने दिया धरना
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सताए जाने से परेशान होकर विस्थापित हिंदू भारत पहुंचे और उनमें से कुछ राजस्थान के जोधपुर में भी रह रहे हैं. जोधपुर के चौका गांव में जीडीए की ओर से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्रवाई की जा रही है जहां विस्थापित हिंदू रह रहे थे. प्रशासनिक कार्रवाई से हताश इन हिंदुओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भी उन्हें निकाल दिया गया और भारत में भी उनके घर तोड़ दिए गए. Read More
सतीश पूनियां को बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर राजस्थान में विपक्ष के उप नेता सतीश पूनियां पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है. राज्य पार्टी संगठन में अंदरूनी कलह की खबरों के बीच पूनियां की जगह हाल ही में सीपी जोशी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद से ही पार्टी में उनकी अगली भूमिका को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. Read More
छात्रवृत्ति योजना में बड़ा खेल!
राजस्थान में राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना का लाभ यूं तो कमजोर लोगों को देने का प्रावधान था और खुद उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव भी यह कह चुके हैं कि पहले कमजोर लोगों का चयन किया जाएगा, लेकिन बावजूद इसके इस योजना के लाभार्थियों में आईएएस और आईपीएस समेत कई अन्य अधिकारियों के बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी एक ताजा रिपोर्ट से सामने आई है. अब बीजेपी ने भी इसको लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. Read More
ये भी पढ़ें