Rajasthan Top 5 News: राजस्थान कांग्रेस में जब भी कुछ सियासी खींचतान का दौर शुरू होता है तो पूर्व सीएम और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सुर्खियों में आ जाती हैं. वह एक बार फिर कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया है कि वो भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले उन्हें बचा रहे हैं. Read More
कांग्रेस विधायक ने सीएम से किया ये अनुरोध
राजस्थान में कांग्रेस के एक विधायक ने भ्रष्टाचार की गंदगी का जिक्र करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पार्टी के हित में ''टॉयलेट छोड़कर पायलट से जुड़ने'' का अनुरोध किया. सांगोद के विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने गहलोत को लिखे पत्र में राजस्थान के खनन और द जैन भाया का हवाला देते हुए 'भ्रष्ट भाया’’ को संरक्षण देना बंद करने को भी कहा. Read More
कांग्रेस की जीत पर क्या बोले सुखजिंदर सिंह रंधावा?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद में पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि यह खुशी की बात है. कर्नाटक में कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, उसी का परिणाम है कि कांग्रेस की वहां पर जीत हुई है. उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बड़ी जीत है. कांग्रेस को उस समय जीत मिली है, जब पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार वहां जाकर कांग्रेस नेतृत्व पर सीधे हमला बोल रहे थे. कुछ समय पहले राहुल गांधी को संसद तक से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर निजी हमले भी बोले जा रहे थे. Read More
राजस्थान में गर्मी का कहर शुरू
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिन के तापमान में हल्की गिरावट से राहत की उम्मीद है. वहीं 25 मई से नौतपा लगेगा और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज होगी. सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं. इन्हीं 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं. यह ही नोतापा है. Read More