NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर  मारा छापा
राजस्थान में राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो (NIA) ने बुधवार को छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक जयपुर, चूरू ,अलवर ,हनुमानगढ़, गंगानगर ,सहित अन्य शहरों में एनआईए की टीम की दबिश जारी है. बताया गया कि एनआईए ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापा मारा. इसके अलावा गैंगेस्ट के अन्य सहयोगियों पर भी छापा मारा गया. सूचना है कि इस छापेमारी में बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.  Read More


पुजारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही, देवस्थान विभाग के अधीन 593 मंदिरों में पोशाक, रंग-रोगन, मरम्मत तथा उन्नयन संबंधी कार्यों के लिए 5.93 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री ने देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है.  Read More


चेतन डूडी का सचिन पायलट पर हमला
जनसंघर्ष यात्रा के पांचवें दिन सोमवार (15 मई) को जयपुर में हुई जनसभा में सचिन पायलट ने आरपीएसस  को भंग कर पुनर्गठन करने के साथ नया कानून और मापदंड बनाकर पारदर्शिता से चयन करने की मांग की. सचिन पायलट की यह मांग सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक चेतन डूडी को नागवार गुजरी. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सचिन पायलट पर हमला बोला है.  Read More


हिंदू पाक विस्थापितों के आशियानों पर पर चला बुलडोजर
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अत्याचारों व प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आ रहे, हिंदू पाक विस्थापितों के आशियानों पर कुछ दिन पहले सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में बुलडोजर चलाकर आशियाना को उजाड़ गया यह मामला अभी शांत ही नही हुआ हैं. उसके बाद अब जैसलमेर में भी जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी सहायक अभियंता की अगुवाई में कच्चे-पक्के आशियानो बुलडोजर चलाया गया है. जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमरसागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को हुई.  Read More


कोटा में बूथ सम्मेलन और युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे जेपी नड्डा
कर्नाटक में चुनाव पूरे होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बूथ और उससे भी नीचे के स्तर के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करने के लिए वृहद स्तर पर बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा हैं. कोटा में भी ये सम्मेलन 23 मई को आयोजित किया जाएगा. इसमें शामिल होने के  लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोटा आएंगे. जेपी नड्डा 23 मई को कोटा में बूथ सम्मेलन और युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. Read More