Rajasthan Top 5 News Headlines: कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर क्या बोले RLP के हनुमान बेनीवाल, राजस्थान की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 1 मई 2023 की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. RLP नेता हनुमान बेनिवाल ने कहा है कि सचिन पायलट से गठबंधन चाहते थे और क्राइम की बड़ी खबरें.एक क्लिक में पाएं एक साथ.
Hanuman Beniwal on Sachin Pilot: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी कलह किसी से छुपी नहीं है. पायलट ने हाल ही में अपनी सरकार द्वारा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर धरना दिया. वहीं पायलट के इस विरोध के बीच प्रदेश की सियासी गलियों में ये भी कयास लगाए गए कि क्या पायलट कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाएंगे? और पार्टी बनाकर क्या आरएलपी समेत दूसरे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. वहीं इस सब को लेकर आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. Read More
फ्लैट मालिक ने लड़कियों के कमरे में लगाए स्पाई कैमरे
आप कहीं पर किराए पर रूम या फ्लैट ले रहे हैं तो एक बार जांच जरूर कर लें कि वहां कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा है. उदयपुर में एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहां लड़कियों के किराए पर लिए गए फ्लैट में स्पाई कैमरे मिले हैं. ये कैमरे बाथरूम, बेडरूम सहित अन्य जगहों पर लगे हुए थे.ये कैमरे किसी और ने नहीं लड़कियों को किराए पर फ्लैट देने वाले व्यक्ति ने ही लगवाए थे.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.उसकी गिरफ्तारी के बाद से कई और जानकारियां सामने आई हैं. Read More
बीजेपी की चुनाव जीतने की तैयारी क्या है?
राजस्थान में पिछले चुनाव में कांग्रेस के महज 0.5 फीसदी मतों के अंतर से सत्ता से बाहर हुई बीजेपी ने इस बार चुनाव जीतने के लिए 'फुलप्रूफ' योजना तैयार की है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी वोटर कनेक्ट की नीति पर काम कर रही है.चुनाव तक राजस्थान में बीजेपी की तरफ से वोटर कनेक्ट के लिए अलग-अलग कैंपेन चलाए जाएंगे. डॉक्टर, इंजीनियर और सीए जैसे पेशेवर पार्टी से जुड़ेंगे तो पहली बार 1000 महिलाओं को महिला मतदाताओं से जोड़ने के लिए अन्य क्षेत्रों में भेजा जाएगा.Read More
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के फार्म कब भरे जाएंगे
आईआईटी गुवहाटी की ओर से चार जून को देश की 221 शहरों में ली जाने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.जेईई-मेन के परिणामों में पात्र घोषित हुए विद्यार्थी बड़ी संख्या में जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं.आवेदन की अंतिम तिथि सात मई को 5 बजे तक रखी गई है.आवेदन के बाद आठ मई शाम पांच बजे तक फीस जमा कराई जा सकेगी.इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा केवल भारत में होगी. Read More
पूर्व सीएम ने लगाई कलेक्टर को क्यों लगाई फटकार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ कलेक्टर को फटकार लगा दी. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि कुछ करती क्यों नहीं हो. दरअसल, रविवार को झालावाड़ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर राजे जब हेलिकॉप्टर से उतरीं तो वहां पर हवाई पट्टी के लाउंज में धूल जमा देखकर वहां की कलेक्टर को फटकार लगा दी. वहां की अव्यवस्थाओं को देख कर नाराज़ भी हुईं. उन्होंने कलेक्टर भारती दीक्षित से कहा कि ये क्या हाल बना रखा है इसका कुछ करती क्यों नहीं? Read More
ये भी पढ़ें