Rajasthan Top 5 News Headlines: कांग्रेस के इस विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री तो बताया भ्रष्ट. कांग्रेस विधायक भरत सिंह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह एक बार नहीं कई बार अपनी ही सरकार पर आरोप लगा चुके हैं. अपनी ही सरकार के मंत्रियों को भ्रष्ट और कांग्रेस विरोधी बता चुके हैं.ये ही नहीं वह बीजेपी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं.सैकडों चिठ्ठियां वह अब तक लिख चुके हैं. Read More
सचिन पायलट की ट्रेन में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों युवा
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुरुवार को अजमेर से पैदल यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा कुल 125 किलोमीटर की होगी. इसमें युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन तेज होगा. अजमेर में प्रदेश भरके अलग-अलग जगहों से युवाओं की बड़ी फौज साथ में हैं, जिसमें विवि के छात्र, कॉलेज स्टूडेंट आदि शामिल हैं. सुबह आज रानीखेत एक्सप्रेस से पायलट के साथ लोग रवाना हुए हैं. हालांकि, स्लीपर बोगी में आम पैसेंजर भी बैठे हैं. उसी में पायलट समर्थक युवा भी हैं. Read More
सीएम गहलोत पर क्यों बिफरीं वसुंधरा राजे? बोलीं- 'गांधी परिवार सुन नहीं रहा और पायलट बगावती हैं...'
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को राज्य के पांच जिलों का दौरा किया. इसके बाज से ही राजस्थान की राजनीति जरा गरमाई दिख रही है. पीएम मोदी को लेकर सीएम अशोक गहलोत की टिप्पणी की बाद वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के भाषण पर जो टिप्पणी की है, वह अनावश्यक है. सच्चाई यही है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जो विकास हुआ वह अभूतपूर्व है. मुख्यमंत्री होने के नाते अशोक गहलोत को खीजने के बजाय इसका स्वागत करना चाहिए.' Read More
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर,इस तारीख से होगा वनपाल भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन
राजस्थान में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर आई है. वनपाल भर्ती अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 15 मई से कराएं जाएंगे. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बुधवार को वनपाल भर्ती परीक्षा-2020 में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.दस्तावेज सत्यापन राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में किया जाएगा. सत्यापन का काम 15 मई को सुबह 10 बजे से होगा. इस काम के लिए 10 टीमें लगाई जाएंगी. वनपाल भर्ती में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने पदों के मुकाबले दो गुणा अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था. Read More
लैंड यूज बदलने के बदले में घूस मामले में बड़ी कार्रवाई
उदयपुर में जमीन कनवर्जन के बदले में 12 लाख रुपये की घूस लेने के मामले में एसीबी ने शहरी विकास और आवास विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा, संयुक्त सचिव मनीष गोयल और अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन पर केस दर्ज किया है. इस मामले का दलाल अभी एसीबी की हिरासत में है. एसीबी ने उसके कब्जे से कई सामान बरामद किया है. Read More