Rajasthan Top 5 News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ- साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कर्नाटक में कांग्रेस का परचम लहराए जाने का दावा किया है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने इसका सारा श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया है. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी  मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत तय है. Read More


सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया


राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. सचिन पायलट ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था पार्टी उसमें हम सफल रही हैं. पायलट ने दावा किया कि जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को नकारा है. चुनावों से पहले कमीशन वाली सरकार ने हमारे विरुद्ध बड़े स्तर पर दुष्प्रचार किया उसके बावजूद हम मुद्दों पर अड़े रहे उसका यह नतीजा है कि कर्नाटक में हम सरकार बना रहे हैं. READ MORE


उदयपुर में 101 ट्रैक्टर पर निकली बारात


उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़  जिले के बड़ीसादड़ी उपखंड के एक गांव से अनोखी बारात निकली. यहां दूल्हा 101 ट्रैक्टर पर  बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. खास बात यह भी थी कि दूल्हा सबसे आगे तिरंगा लेकर ट्रैक्टर खुद चलाकर जा रहा था. बारात के ट्रेक्टर राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे थे. ये ट्रेक्टर लोग मेवाड़ी परंपरा की जीवंतता का आभास करा रहे थे.  दूसरी ओर मंगल गीत गाती हुई महिलाएं भी दिखाई दे रही थीं. READ MORE


प्रेमी- प्रेमिका को दी उम्रकैद की सजा


उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के विकरणी गांव में 5 अगस्त 2017 को एक व्यक्ति की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह मुकदमा प्रभुलाल शर्मा ने दर्ज कराया था, जिसके बेटे नरेंद्र शर्मा की हत्या हुई थी. अब उदयपुर  जिला की कोर्ट ने एक हत्या के मामले में महिला और पुरुष को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिस महिला-पुरुष को जेल हुई वह प्रेमी-प्रेमिका है. दोनों ने साथ मिलकर ये हत्या की थी. READ MORE


कोटा में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन


क्रिकेट के दीवानों के शहर कोटा में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल फैन पार्क का आयोजन 13-14 मई 2023 शनिवार और रविवार को जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नयापुरा कोटा पर किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईपीएल फैन पार्क का आयोजन इस पूरे आईपीएल सीजन में किया जा रहा है. बता दें भारत के 45 से अधिक शहरों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. READ MORE