Gujarat Model in Rajasthan: इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और मुख्य विपक्षी बीजेपी (BJP) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं.प्रदेश की सत्ता में वापसी के सपने संजोय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सोमवार से महंगाई राहत शिविरो की शुरुआत की है.इसमें लोगों को सरकार की योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.जानकारों का कहना है कि अशोक गहलोत इन दिनों फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं.उनका मानना है कि इसके लिए उन्हें कांग्रेस आलाकमान का समर्थन हासिल है.वो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गुजरात मॉडल को अपनाना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है यह गुजरात मॉडल. Read More


सचिन पायलट को मिलेगी जिम्मेदारी?


राजस्थान में सियासी हलचल तेज है. सबकी नजरें सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर टिकीं हुई है. हर दिन कोई न कोई बड़ी अपडेट आ जाती है. कहीं से खबर यह आती है कि सचिन पायलट पर आलाकमान कार्रवाई करेगा तो फिर कहीं से खबर यह आती है कि आखिर सचिन पायलट पर आलाकमान कार्रवाई क्यों नहीं करना चाहता है? Read More


अशोक गहलोत का बीजेपी पर पलटवार
राजस्थान में कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप को लेकर सियासत तेज हो गई है. सोमवार को रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने उनकी विधानसभा में लग रहे महंगाई राहत कैम्प को बंद करा दिया था. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को सामान उठाकर ले जाने को कहा था. वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने मदन दिलावर के इस विरोध पर पलटवार किया है.Read More


महंगाई राहत शिविर पर बीजेपी का तंज


राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर महंगाई राहत शिविर लगाने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने सोमवार को कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए राहत दी जाएगी. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. Read More


कांग्रेस विधायक का गुस्सा
प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सोमवार से महंगाई राहत कैम्प (Mahangai Rahat Camp) की शुरुआत हुई. कई जगह इसमें पंजीकरण कराकर लोगों को फायदा भी मिला, लेकिन उदयपुर के भिंडर क्षेत्र में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां राहत कैम्प में पहुंचीं वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत अधिकारियों पर भड़क गईं. उन्होंने वहां लगा नगर पालिका का लगा पोस्टर फाड़ दिया. विधायक ने गुस्से में अधिकारियों को कहा चाटा मारने तक की बात कह दी. उन्होंने नगर पालिका उपाध्यक्ष को हाथ पकड़कर धक्का दे दिया.इन सबका कारण यह बताया जा रहा है कि राहत कैम्प पर मशीनरी और अधिकारी उपस्थित नहीं थे.उनका कहना था कि लोगों की परेशानियां कोई नहीं सुन रहा था.Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 15 मई के बाद राजस्थान में तेज होगी चुनावी हलचल, ओवैसी की पार्टी समेत इन दलों का ये है प्लान