Rajasthan Top 5 News: अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे रकबर के परिजन, ACB ने पुलिस अधिकारी को किया अरेस्ट, पढ़ें पांच बड़ी खबरें
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम जारी किया. इसके अलावा रिश्वत लेने आई एक अधिकारी को ACB ने अरेस्ट किया. यहां पढ़ें टॉप फाइव खबरें
![Rajasthan Top 5 News: अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे रकबर के परिजन, ACB ने पुलिस अधिकारी को किया अरेस्ट, पढ़ें पांच बड़ी खबरें rajasthan top 5 news headlines today 26th may 2023 rajasthan acb action rajasthan politics rpsc result 2023 Rajasthan Top 5 News: अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे रकबर के परिजन, ACB ने पुलिस अधिकारी को किया अरेस्ट, पढ़ें पांच बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/dc98dcdbb968432036982419617fc5731685086575395369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत कॉमर्स विषय का प्रोविजनल परिणाम जारी किया है. इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. आरपीएससी संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए 273 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है. आयोग जल्दी ही काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करेगा. Read More
रिश्वत लेने दिल्ली से कोटा पहुंच गई महिला पुलिस अधिकारी
दिल्ली की एक महिला एएसआई रिश्वत लेने कोटा ) पहुंच गई. वह केस को कमजोर करने की एवज में 50 हजार रुपये मांग रही थी. इसपर परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. मामला स ही पाए जाने पर महिला एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. यह महिला अधिकारी इतनी शातिर थी कि उसने परिवादी को रेलवे स्टेशन बुलाया और ट्रेन में बैठी रही. जब ट्रेन चलने लगी तब रिश्वत (Bribe) के पैसे लिए. हालांकि वह एसीबी की नजरों से बच नहीं पाई. Read More
चोरी छुपे नाबालिग पत्नी से मिलने पहुंचे जमाई राजा, चोर समझकर गांव के लोगों ने पीटा
जोधपुर पुलिस कमिश्नर वेस्ट के झंवर पुलिस थाना क्षेत्र के जोलियाली गावँ में एक युवक को चोरी छुपे अपनी नाबालिग पत्नी से मिलने पहुंचना भारी पड़ गया. युवक को गांव वालों ने चोर समझकर दबोच लिया. युवक के हाथ-पांव बांधकर मुंह काला कर कैची से बाल काट डालें. ग्रामीणों ने युवक के साथ गाली गलौज और मारपीट भी बेबस तरीके से किया. घायल युवक ने बताया कि वो दामाद है. इतना बताने के बाद भी उस पर तरस नहीं आया युवक का बाल विवाह हुआ था, अभी गौणा नहीं हुआ हैं. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं. Read More
आंधी-तूफान के सामने टिक नहीं पाया सामूहिक विवाह का भव्य पंडाल
कोटा (Kota) संभाग में रात करीब 11 बजे के बाद से धीरे-धीरे हवाएं चलने लगी और देखते ही देखते इसने आंधी (Storm) का रूप ले लिया जिससे पूरे शहर में बार-बार बिजली आती-जाती रही और कई इलाकों में तो शुक्रवार सुबह तक लाइट नहीं रहने से लोग परेशान रहे. कई जगह पेड़ गिरे तो छतों से टीनशेड तक उड़ने की जानकारी मिली है. इसके साथ ही ग्रामीण अंचल में भी आंधी ने तबाही मचाई है, कई जगह बरसात भी देखने को मिली. Read More
रकबर खान लिंचिंग केस में कोर्ट के फैसले से नाखुश हैं परिजन, अब लिया ये बड़ा फैसला
हरियाणा स्थित नूंह में 28 वर्षीय रकबर खान की हत्या के मामले में राजस्थान के अलवर की एक अदालत द्वारा दिए गए फैसले को परिवार, उच्च अदालत चुनौती देगा. रकबर के परिजनों ने कहा है कि वह इस फैसले से खुश नहीं हैं. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने नरेश, विजय, परमजीत और धर्मेंद्र को धारा 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) और 304 आईपीसी (गैर-इरादतन हत्या की सजा) के तहत दोषी ठहराया. अदालत ने एक अन्य आरोपी नवल को संदेह का लाभ दिया. Read More
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)