Rajasthan Top 5 News Headlines: विधानसभा चुनाव से पहले 'राम' और 'रावण' की एंट्री, राजस्थान की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 29 अप्रैल 2023 की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें.अशोक गहलतो और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत में जुबानी जंग और क्राइम की बड़ी खबरें पाएं एक साथ एक क्लिक में.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अभी भले ही आठ महीने का समय हो, लेकिन यहां राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. या यूं कहें कि यहां भी राजनीति को रामायण काल में ले जाने की कोशिश तेज हो रही है. क्योंकि, अगले साल अयोध्या में रामन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा. उससे पहले राजस्थान में लोगों को रामायण काल याद कराए जाने की पटकथा लिखी जा रही है. Read More
बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान के प्रत्येक जिले में जन आक्रोश महाघेराव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.इसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार क खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम चल रहा है. शुक्रवार को धौलपुर की भार्गव वाटिका से हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और मिनी सचिवालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं प्रदेश की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार पर कई आरोप लगाए. इन नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं.Read More
महिला ने क्यों की आत्महत्या?
राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ फंदे से लटककर जान दे दी. इन दोनों का शव महिला के घर से 500 मीटर की दूर पर मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंची. यह घटना बाड़मेर जिले के शिव काश्मीरी सुरजानिया तलाई के पास की है. एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत भी जुटाया गया है.Read More
सूडान से घर वापसी
सूडान में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में 6 लोगों को सकुशल आज जयपुर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. एयरपोर्ट से बाहर आने पर सभी ने अपना कुछ न कुछ अनुभव सुनाया. वहीं टोंक जिले की रहने वाली शबनम खान जो सूडान की राजधानी खारतूम में थीं, उनका कहना है कि एक बार उन्हें लगा कि वो शायद अब लौट न पाएंगी. क्योंकि खारतूम का नेटवर्क कट गया था. बाद में एंबेसी से सम्पर्क हो पाया. उसके बाद अब सकुशल अपने घर लौट पाई हैं.Read More
अशोक गहलोत बनान गजेंद्र सिंह शेखावत
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शेखावत के रावण वाले बयान ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं सीएम गहलोत भी उन्हें जवाब देने में पीछे नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कहा कि आप गरीबों को पैसा चुका दो हम आपको राम का फॉलोअर मान लेंगे.Read More
ये भी पढ़ें