सतीश पूनियां को BJP ने दिया बड़ा टारगेट, UP की इन सीटों पर कर्नाटक की तरह 'चमत्कार' की उम्मीद
बीजेपी लोक सभा की तैयारी में जुट गई है. यूपी की उन महत्वपूर्ण लोक सभा सीटों पर भाजपा ने फोकस किया है जहां पर भाजपा को हार मिली है. इसके लिए बीजेपी ने राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोक सभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को यूपी की चार लोक सभा सीटों पर उतार दिया गया है. लोकसभा की ये सीटें अभी भाजपा के पास नहीं हैं. Read More


Sachin Pilot को मनाने के लिए मिलेगा अध्यक्ष पद?CM अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा दावा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब सचिन पायलट के बारे में पूछा गया कि क्या पायलट को कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष बनाने वाली है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने अपने जीवन में कभी भी कांग्रेस में ऐसी परंपरा नहीं देखी है कि कोई नेता कुछ मांगता है या आलाकमान उससे पूछता है कि उसे कौन सा पद चाहिए. हाईकमान और कांग्रेस पार्टी इतनी मजबूत है कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी कि आप किसी को मनाने की पेशकश कर रहे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ, कभी नहीं होगा..." Read More


अशोक गहलोत- सचिन पायलट की अनबन दूर करने के लिए कांग्रेस दे रही बड़ा मौका
 राजस्थान में कांग्रेस में चल रही अंदरुनी खींचतान के बाद अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कमान संभाल ली है. इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच के झगड़े निपटाने के लिए दोनों से सोमवार को मुलाकात का फैसला किया है. खरगे दोनों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद खरगे अंतिम निर्णय करेंगे. पार्टी सूत्र बताते हैं कि राजस्थान कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के बीच के झगड़े को सुलझाने की हर संभव कोशिश की जाएगी.  Read More


कोटा के लिए जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
कोटा के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक में से एक कोटा मंडल के ट्रैक पर पिछले कई दिनों से वंदे भारत ट्रैक का ब्रेकिंग ट्रायल किया जा रहा है. कहीं सर्दी के अनुसार तो कहीं गीले ट्रैक को इसमें शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही स्पीड को भी मेंटेन किया जा रहा है. यहां 160 की स्पीड पर वंदे भारत को चलाया जा रहा है और उसके बेक्रिंग सिस्टम की जांच की जा रही है. Read More


दिल्ली की बैठक से राजस्थान के कांग्रेसियों को बड़ी उम्मीद, हो सकता है यह बड़ा असर
पिछले कई महीनों से राजस्थान में कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा बड़े असमंजस में है. उन्हें यह समझ नहीं आता कि किसके लिए बोलें और किसके लिए न बोलें. इसी फेर में अभी तक लगभग तीन साल से जिलाध्यक्षों की लिस्ट नहीं आ सकी है. ऐसे में संगठन पर बेहद दबाव है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सचिव और प्रवक्ता की लंबी लिस्ट बना रखी है. उसमें भी कई तो धड़ों में बंटे हुए नजर आते हैं. ऐसे में जब दिल्ली में आलाकमान की बैठक है और वहां पर सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे तो हल भी निकलने की सम्भवना है. Read More