चुनाव से पहले बजट के वादे पूरे करने में जुटी सीएम गहलोत सरकार
राजस्थान (Rajasthan) के 23 लाख छोटे और सीमांत किसानों (Farmers) को प्रमुख फसलों (Crops) के प्रमाणित किस्मों के बीज  निःशुल्क  बांटे जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसके लिए 128.57 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. प्रत्येक किसान को बीज मिनिकिट में पांच किलोग्राम संकर मक्का, दो किलोग्राम सरसों, चार-चार किलोग्राम मूंग और मोठ और एक किलोग्राम तिल के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. जनजातिय कृषकों के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और गैर जनजातिय कृषकों के लिए कृषि विभाग, राजस्थान राज्य बीज निगम और राष्ट्रीय बीज निगम से बीज खरीदेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. Read More


सूत्रों का दावा- अगर पायलट नई पार्टी बनाएं तो साथ नहीं जाएंगे कुछ विधायक
कांग्रेस हाईकमान द्वारा राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है. संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करेगी और जीत हासिल होगी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद थे. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. Read More


उदयपुर में सड़क पर ई-रिक्शा चलाती दिखें महिलाएं तो न हों हैरान
 बढ़ते पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Deisel) के दाम और पर्यावरण संरक्षण (Environment Conservation) के लिए देश ई-व्हीकल पर शिफ्ट होता नजर आ रहा है. इसी क्रम में उदयपुर (Udaipur) के जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने एक नई पहल की है. इसके तहत शहर में ई-रिक्शा चलेंगे और चलाने वाली महिला होगी और मालिक भी.  इससे  महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश साथ-साथ देने की कोशिश की जाएगी. Read More


ट्रेन में टॉयलेट के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से बची जान
रानीखेत से जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन (Ranikhet-Jaisalmer Express) में एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह महिला ट्रेन के एक कोच में टॉयलेट के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल ने महिला को तड़पते हुए देखा. ट्रेन में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद महिलाओं से मदद मांगी. महिला यात्रियों ने डिलीवरी (Delivery) कराई. प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. वहीं, ट्रेन जब पोकरण स्टेशन पहुंची तो कॉन्स्टेबल ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.  Read More


अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नहीं हुई सुलह?
राजस्थान में कांग्रेस अंदरूनी कलह को लेकर हाईकमान ने दावा किया है कि अब सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी में अब भी सब कुछ ठीक नहीं है. पार्टी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने दावा किया कि दोनों के चेहरे उतरे हुए थे. Read More