धौलपुर में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 7 बच्चे, सुनाई देना हुआ बंद
राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले में मंगलवार शाम को आई आंधी (Duststorm) और बारिश (Rain) से भारी नुकसान हुआ है. आंधी से लोगों के घरों के टीन के शेड, छप्परपोश, मकान,पेड़ और बिजली के पोल धराशाई हो गए. इस वजह से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में अकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से सात बच्चे और एक महिला झुलस गई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है . Read More


सरकार से लड़ी कानूनी लड़ाई और राजस्थान में बन्द कराया तंबाकू विज्ञापन, जानिए कौन है यह
आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. तंबाकू सेवन की बढ़ रही संख्या और बीमारियों पर रोकथाम के लिए आज के दिन विशेष आयोजन किये जाते हैं. लेकिन के लोग सबसे बडी कमी इसके बढ़ते विज्ञापनों को मानते हैं. वहीं उदयपुर के एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने इन विज्ञापनों को बन्द कराने के लिए सीधी राजस्थान सरकार से कानूनी लड़ाई लड़ी. दो साल तक लड़ाई लड़ने के बाद उन्हें कामयाबी भी मिली और उस कामयाबी के वह बेहद खुश है और आगे की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनकी हम बात कर रहे हैं वह है आरटीआई एक्टिविस्ट गोपाल कंसारा.  Read More


बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने राष्ट्रीय सचिव से पूछा- 'काम कुछ हुआ नहीं,किस मुंह से मांगेंगे वोट...'
उदयपुर में लंबे समय के बाद कांग्रेस जिला देहात और शहर की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में जिले के पदाधिकारी तो थे ही इनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस सरकार रिपीट करने के लिए दम झोंकने के लिए कहा. सीएम अशोक गहलोत की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कह रहे थे. इतने में शहर के पार्षदों के संयम टूट गया. जिला पदाधिकारियों और राष्ट्रीय सचिव में सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए यह तक कह दिया कि किस मुह से जनता के सामने वोट मांगने के लिए जाएंगे. इस पर राष्ट्रीय सचिव राठौड़ ने उन्हें समझाया.  Read More


अजमेर जनसभा से पहले पुष्कर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रह्माजी के मंदिर में करेंगे दर्शन, ये है पूरा कार्यक्रम
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को अजमेर (Ajmer) यात्रा पर आएंगे. इस दौरान पीएम अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और बीजेपी नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसके साथ ही पीएम का अजमेर से 13 किलोमीटर दूर पुष्कर (Pushkar) का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. पीएम पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद अजमेर में जनसभा में पहुंचेंगे. Read More


अजमेर से राजस्थान के इन जिलों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचाएंगे अपना संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) आज अजमेर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यहाँ से प्रदेश की कुल 40-42 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने की तैयारी है. यहां से प्रदेश की 8 लोकसभा की सीटों पर भी प्रभाव डालने की कोशिश है. पीएम की अजमेर में हो रही जनसभा को चुनावी माना जा रहा है. क्योंकि, चुनाव बेहद करीब आ चुका है. ऐसे में भाजपा के कार्यकार्ताओं में जोश भरने को लेकर देखा जा रहा है.  Read More