Rajasthan Top 5 News Headlines: राजस्थान में विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पढ़ें- टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: राजस्थान में दो विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिाय गया है. पढ़ें 04 जून की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें.
![Rajasthan Top 5 News Headlines: राजस्थान में विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पढ़ें- टॉप 5 खबरें Rajasthan Top 5 Stories om birla saved an injured person life arvind kejriwal to hold rally in sri ganganagar Rajasthan Top 5 News Headlines: राजस्थान में विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पढ़ें- टॉप 5 खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/454ca2716b7381d5e55b2e140ff2d72e1685865676123490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विधायकों को धमकाने वाला गिरफ्तार: राजस्थान (Rajasthan) के दो विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की अनुसार, गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड (Gangster Raju Theth Murder Case) के आरोपी रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों पर दबाव था. दोनों विधायकों को धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए दी गई थी. Read More
मंत्री शकुंतला रावत ने जोधपुर में निकाली देवदर्शन यात्रा
मंत्री शकुंतला रावत ने जोधपुर में देवदर्शन यात्रा निकाली. इस यात्रा में जोधपुर शहर के विधायक मनीषा पवार, महापौर कुंती देवड़ा, संत और जोधपुर वासी शामिल हुए, इस देवदर्शन पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को मंदिर का दर्शन कराना और उसके इतिहास की पूरी जानकारी देना है. इसकी शुरुआत जयपुर से हुई है. हालांकि जोधपुर में रविवार को इसकी शुरुआत हुई. शहर के परकोटे के भीतर स्थित मंदिरों से पदयात्रा निकाली गई. Read More
18 जून को श्रीगंगानगर में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल
18 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रीगंगानगर से चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रहे हैं. यहां के बाद फिर राजस्थान के सभी संभागों में चुनावी रैलियां की जाएंगी. इसकी जानकारी कोटा संभाग के प्रभारी और दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल ने पत्रकारों को दी. उनके इस दौरे से पहले कोटा में आप नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. Read More
विकास पर लड़ेंगे हम चुनाव- गोविंद डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भीलवाड़ा जिला क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों से फीड बैक लिया. गोविंद सिंह ने कहा कि 2023 का चुनाव विकास और विनाश के नाम पर लड़ा जाएगा. कांग्रेस की सरकार में राजस्थान में विकास हुआ है वहीं नरेंद्र मोदी जी ने इन 9 साल में विनाश किया है और देश को गर्त में ले जाने और अर्थव्यवस्था का भट्ठा बिठाने का काम किया है. Read More
ओम बिड़ला ने घायल युवक की बचाई जान
ओम बिड़ला ने बीच सड़क घायल पड़े युवक की बचाई जान राजस्थान के कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिड़ला सड़क पर घायल पर एक युवक के लिए देवदूत की तरह आए और उसकी जान बचाई. यह युवक कोटा के थेगड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे घायल हालत में पड़ा हुआ था. ओम बिड़ला ने अपना काफिला रुकवाया और फिर उस युवक को अस्पताल पहुंचाया. Read More
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर के बस्सी और भरतपुर के नगर में सीवर लाइन के इन कार्यों को मिली हरी झंडी, पांच नए पद स्वीकृत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)