Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) को लोग राजस्थान का शिमला कहते हैं. यहां बर्फबारी को छोड़कर वह सबकुछ है, जिसे देखने के लिए लोगों को अलग-अलग शहरों में घूमना पड़ता है. इसी का नतीजा है कि जब से यानी पिछले 14 साल से पर्यटन विभाग की तरफ से आंकड़ों का डाटा रखा जा रहा है तब से अब तक यहां 2023 में सबसे ज्यादा पर्यटक आए हैं. इस साल पर्यटकों की संख्या की बात करें तो यह 17.46 लाख के पार हो चुका है. यही नहीं अभी सबसे बड़ा पर्यटन सीजन दिसंबर बचा है और ऐसा ही चलता रहा तो इस बार पर्यटकों की संख्या 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

उदयपुर को लोग यहां के सुहाने मौसम की वजह से भी पसंद करते हैं, ताकि सुहाने मौसम में पहाड़ पर और झील किनारे बैठकर बेहतर टाइम बिता सकें. इस बार उदयपुर में पहली बार हुआ कि गर्मी के चारों महाने मार्च, अप्रैल, मई और जून में अंधड़, ओले, बारिश और तेज हवाओं का दौर रहा. इस बार यहां सबसे छोटी गर्मी दर्ज हुई. उदयपुर में सर्दी के बाद पर्यटक बारिश का मौसम सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में इस बार सर्दी का सीजन जाते ही गर्मी आई और लोगों ने सोचा कि पर्यटकों का ऑफ सीजन आ गया, लेकिन मेहरबान मौसम ने पर्यटन बढ़ा दिया. इस वजह से इन चारों महीनों में पर्यटकों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया.

ऐसा रहा पूरे साल टूरिस्ट का हाल
 
महीना देशी पर्यटक विदेशी पर्यटक
जनवरी 1.80 लाख  14,215
फरवरी 1.40 लाख 15,378
मार्च 1.38 लाख  14 हजार
अप्रैल 1.17 लाख  6,754
मई 1.27 लाख  6,476
जून 1.20 लाख  2,295
जुलाई 1.31 लाख  5,461
अगस्त 1.51 लाख  9,267
सितंबर 1.53 लाख  8,701
अक्टूबर 1.55 लाख  14,536
कुल 16.28 लाख  1.18 लाख
 
उदयपुर का हुआ विश्व स्तर पर प्रचार
उदयपुर का इस साल विश्व स्तर का प्रचार हुआ. विश्व पटल पर उदयपुर का नाम छाया रहा. सबसे पहले तो देश की पहली जी-20 बैठक उदयपुर में हुई. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की शादी, राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी सहित अन्य कई बड़े इवेंट भी हुए. यही नहीं उदयपुर को विश्व में दूसरा सबसे पसंदीदा शहर चुना गया. इन्हीं इवेंट और उपलब्धि के कारण सालभर उदयपुर हर जगह छाया रहा और इसी प्रचार के कारण उदयपुर में पर्यटन भी बढ़ता गया.

Rajasthan: कोर्ट रूम में बंदूक लेकर घुसा युवक, जज से बोला, 'पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी, बचा लो'