Rajasthan News: राजस्थान में कई पर्यटन स्थल है. लगभग हर हर शहर में पर्यटकों के लिए कुछ खास है. इसलिए उदयपुर, जयपुर या जोधपुर हो, इसके अलावा अन्य शहरों में भी सरकार की तरफ से पर्यटकों के लिए नए आयाम स्थापित किए जाते रहे है. ऐसे ने राजस्थान के मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ में पर्यटकों के लिए नया एडवेंचर बन जा रहा है. यहां सघन वन के बीच पर्यटक रात बीता पाएंगे, क्योंकि यहां ट्री हाउस कंसेप्ट आने वाला है. यह कर्नाटक के प्रसिद्ध काबिनी रिसॉर्ट्स जैसा होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म साइट को डेवलप किया जा रहा है.
दरअसल राज्य सरकार ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बजट घोषणा की थी. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ को 65 लाख रुपए का बजट मिला है. डीएफओ विजय शंकर पांडेय ने बताया कि शहर के पास अभयपुर घाट क्षेत्र की सेमलपुरा हथनी ऑल एरिया को इको टूरिज्म साइट के लिए डेवलप किया जा रहा है. यहां ऑदी को पूरा ट्रेडिशनल लुक दिया जाएगा साथ ही चार ट्री हाउस और 3 कैंपिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे.
चित्तौड़गढ़ शहर के पास बनेंगे ट्री हाउस
यह प्रोजेक्ट कर्नाटक के प्रसिद्ध काबिनी रिजॉर्ट जैसा होगा. पर्यटक और शहर वासी रात में जंगल का लुफ्त उठा पाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्री हाउस के लिए टेंडर कर दिए गए हैं. पूरे एरिया को सजाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सेमलपुर हथनी ऑदी के साथ ही जिले के बेगू के पास जलप्रपात और पुरा धरोहर मेनाल को भी ईको टूरिज्म पॉइंट बना रहे हैं. एडवेंचर एक्टिविटी के तहत यहां ज्वाइंट सर्विस प्रोजेक्ट वॉच टावर बनाए जाएंगे और रूठी रानी महल भी सुरक्षित करेंगे. दो क्षेत्रों में हाइट पर रेपलिंग होगी.
उदयपुर संभाग में लगातार हो रहा पर्यटन के लिए कार्य
बता दे कि उदयपुर संभाग में पर्यटन स्थलों को डेवलप करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उदयपुर में कई टूरिज्म एडवेंचर शुरू हो गए है तो पहले उदयपुर संभाग में आने वाले बांसवाड़ा में भी सफारी शुरू हुई. अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग देखने जाने वाले पर्यटकों को ट्री हाउस के रूप में नया एडवेंचर मिलेगा.