Rajasthan Tourism: RTDC की अहम बैठक में बड़ा फैसला, फिर पटरी पर दौड़ेगी ‘Palace On Wheels‘
चेयरमैन ने बताया, ‘पैलेस ऑन व्हील्स‘ ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के साथ निजी सहभागिता पर किया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही रेलवे के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा.
![Rajasthan Tourism: RTDC की अहम बैठक में बड़ा फैसला, फिर पटरी पर दौड़ेगी ‘Palace On Wheels‘ Rajasthan Tourism Development Corporation Meeting of Board of Directors at Paryatan Bhawan ANN Rajasthan Tourism: RTDC की अहम बैठक में बड़ा फैसला, फिर पटरी पर दौड़ेगी ‘Palace On Wheels‘](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/ed49bc58dd8ac3f03418f2d5f4caab83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palace On Wheels: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (Rajasthan Tourism Development Corporation) के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को पर्यटन भवन (Rajasthan Paryatan Bhawan) में हुई निदेशक मंडल की बैठक में निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और निगम कार्मिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
पटरी पर लौटेगी ‘पैलेस ऑन व्हील्स‘
राठौड़ ने बताया कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स‘ ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के साथ निजी सहभागिता पर किया जाएगा. इसके अंतर्गत कोई फर्म ऑपरेशन एंड प्रबंधन मॉडल पर निगम को निश्चित लाभ देते हुए ट्रेन का संचालन करेगी. इस संबंध में जल्द ही रेलवे के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा और पर्यटकों के लिए ‘पैलेस ऑन व्हील्स‘ पटरी पर दौड़ेगी.
मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ
राठौड़ ने बताया कि निगम कर्मियों के स्वास्थ्य कल्याण को सुनिश्चित करते हुए अब आरजीएचएस (राजस्थान गर्वमेंट हैल्थ स्कीम) को निगम में भी लागू किया जाएगा. साथ की सातवें वेतन आयोग के परिलाभ निगम कर्मचारियों को मिलेंगे. उन्होंने बताया, मृतक आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर निगम सेवा में नियुक्ति और राजस्थान कॉन्ट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट, नियम 2022 को भी निगम में अंगीकृत करने के प्रस्तावों का बैठक में अनुमोदन किया गया.
और कौन से प्रस्ताव पारित हुए
बैठक में पूर्व में 186वीं बैठक में पारित निर्णयों की प्रगति की समीक्षा, टूरिज्म डेवलपेंट फंड के विकास के लिये 1000 करोड़ रूपये के टर्म लोन लेने हेतु, आरटीडीसी द्वारा नवीन आईएमएफएल शॉप्स का विभिन्न स्थानों पर संचालन, निगम इकाईयों से नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) को माफ कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)