Rajasthan News: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर (UdaipuR) में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक (Tourist) आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पर्यटक दीपावली के पहले यानी दीपोत्सव के शुरू होते ही आते हैं. इस बार भी 10 नवंबर यानी शुक्रवार से पर्यटकों की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में पर्यटकों के स्वागत के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही इस बार पूरे शहर को दो करोड़ रुपए की लाइट से सजाया गया है. इसके अलावा अब तक 70 प्रतिशत होटल में बुकिंग फुल हो गई है. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि इस बार इन दो वजहों से पर्यटकों की आवक पर असर पड़ सकता है.
वहीं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक हफ्ते पहले अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में निर्देश दिया गया था कि इस बार दीपावली के त्योहार पर पूरे शहर के मुख्य मार्गों और अंधेरे रास्तों पर लाइटिंग की जाए. इससे दीपावली से लाभ पंचमी तक हजारों की संख्या में आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. साथ ही वह यहां आने के लिए आकर्षित भी होंगे. इस निर्देश के बाद शहर के बड़े और मुख्य चौराहों, रास्तों और जहां अंधेरा रहता हैं उन मार्गों पर दो करोड़ रुपए के बजट से लाइटिंग की गई है. लाइटिंग अधिकतर चौराहों पर लग गई है और पूरी तरह से कल से शुरू हो जाएगी.
अब तक आए 15 लाख से ज्यादा पर्यटक
पर्यटन विभाग की तरफ से पिछले महीने के पर्यटकों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. अक्टूबर में 1.54 लाख देशी और 14,500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं. यही नहीं सबसे बड़ी बात इस साल अब तक 15 लाख 9 हजार से ज्यादा पर्यटक उदयपुर आ चुके हैं और अभी मुख्य सीजन नवंबर और दिसंबर महीना बचा है, जिसमें सबसे ज्यादा टूरिस्ट यहां आते हैं. पिछली बार पूरे साल में 15.24 लाख पर्यटक आए थे, जिसका इस बार रिकॉर्ड टूटेगा.
इस बार पर्यटकों की आवक पर पड़ सकता है असर
टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में चर्चाएं बनी हुई है कि इस बार टूरिस्ट की आवक पर असर पड़ सकता हैं. इसके पीछे कारण हैं क 25 नवंबर को चुनाव हैं, जिसके कारण बॉर्डर पर आने वाले लगातार हर बाहरी वाहन की चेकिंग की जा रही है. परिवार उस चेकिंग से परेशान नहीं होना चाहता. साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसमें भारत का 10 नवंबर और फिर दीपावली के बाद भी मैच होने वाला है. इन दिनों ज्यादातर पर्यटक गुजराती ही आते हैं, इसलिए भी कमी आ सकती है. इन दिनों गुजरात से तो सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, लेकिन इसके साथ दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी पर्यटक आते हैं.