Udaipur: लोकसभा चुनाव का उदयपुर के पर्यटन पर असर! मार्च की तुलना में 50 हजार कम आए टूरिस्ट
Udaipur Tourism: लोकसभा चुनाव के दौरान उदयपुर में बॉर्डर एरिया सहित शहर में पुलिस की नाकाबंदी थी. ऐसे में पर्यटकों ने यहां आने से दूरी बनाई. इस बार अप्रैल में सिर्फ 1.02 लाख पर्यटक ही पहुंचे.
Udaipur Tourist News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां लगातार लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन अप्रैल में पर्यटकों का आना कम हो गया है. मार्च की तुलना में अप्रैल में 50 हजार कम पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं. हालांकि, एक लाख से ज्यादा पर्यटक अप्रैल में यहां आए हैं. पर्यटकों के कम आने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोकसभा चुनाव बताया जा रहा है. वहीं पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि मई महीने में भले ही गर्मी का असर तेज हैं, लेकिन 15 मई से हो रही छुट्टियों के कारण यहां पर्यटकों का हूजूम बढ़ेगा.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के कारण पुलिस और प्रशासन ने काफी सख्ती कर रखी थी. बॉर्डर एरिया सहित शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की नाकाबंदी थी और चेकिंग चल रही थी. ऐसे में पर्यटकों ने यहां आने से दूरी बनाई. इसी कारण जहां पिछले मार्च में 1.66 लाख पर्यटक पहुंचे थे. वहीं अप्रैल में सिर्फ 1.02 लाख पर्यटक ही पहुंचे.
विदेशी पर्यटकों में भी आई कमी
अगर हम पिछले साल अप्रैल महीने के पर्यटकों के आंकड़ों की तुलना करें तो इस साल करीब 11 हजार पर्यटक कम आए हैं. हालांकि 20 महीने से लगातार पर्यटकों की संख्या एक लाख पार ही रही है, जो उदयपुर के लिए अच्छी खबर है. अप्रैल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट आई है. अप्रैल में सिर्फ 8,509 ही विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. बता दें उदयपुर में पिछले पूरे साल में करीब 20 लाख पर्यटक पहुंचे थे, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. उदयपुर में लगातार बड़े इवेंट होने के कारण विश्व पटल पर इसका नाम हो रहा हैं, जिस वजह से यहां पर्यटक आना पसंद कर रहे हैं.