Rajasthan News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट शुरू होने वाली है. जिसके लिए राजस्थान सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. सड़क और पर्यटन में यहां पर बड़े काम होंगे. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा भेजी गयी करीब 145 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इन कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिलाया था. केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है.
चारदीवारी क्षेत्र को मिलेगा लाभ
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की घोषणा की थी और उसके बाद से ही वे जल महल और आमेर-नाहरगढ़ के विकास के लिए रोप-वे तथा अन्य योजनाओं की केन्द्र द्वारा स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी. दिया कुमारी ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंग्र मोदी के नेतृत्व में डबल-इंजन की सरकार का पूरा लाभ राजस्थान को मिल रहा है.
उन्होंने आशा जताई की केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे 145 करोड़ से अधिक के पूंजीगत व्यय से जयपुर में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
परिवहन मंत्रालय ने दी ये मंजूरी
राजस्थान में सीआरआईएफ (राज्य सड़क) योजना के तहत कुल 748.80 किमी लंबाई के 27 राज्य सड़क विकास कार्यों को 1154.47 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. सीआरआईएफ सेतु बंधन योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आरयूबी निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.
यह भी पढ़ें- 'यहां जितनी हिंदू आबादी है, वो...', अजमेर दरगाह के प्रमुख का बड़ा बयान, मोहन भागवत को क्यों किया याद?