Rajasthan News: राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भरतपुर सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में लोगों ने पीने के पानी की किल्लत का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि चंबल से लिफ्ट कर भरतपुर जिले मे पीने के लिये पानी सप्लाई किया जा रहा है. लेकिन कई गांव में अभी चंबल परियोजना का काम भी शुरू नहीं हुआ है. चंबल पेयजल परियोजना का काम धीमी गति से चलने की लोगों ने शिकायत की. लोगों की शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लताड़ लगाई.


सरकार से लोगों को उम्मीदें-मंत्री


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को हमारी सरकार से बहुत उम्मीद है. पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि अगर किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में आनेवाले परिवादियों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. मोबाइल नंबर लेने का मकसद लोगों की समस्या निपटारे की सूचना देना है.


Deva Gurjar Murder: दिलचस्प थी देवा डॉन की लाइफस्टाइल, जहां भी जाता काफिला साथ होता, दो शादी और नौ बच्चों का था पिता


अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी


उन्होंने आदेश दिया कि अधिकारियों को लोगों के काम करने होंगे. गरीब आदमी परेशान है. काम नहीं करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आम आदमी की समस्या बहुत बढ़ती जा रही है. अगर लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो हमारा जनसुनवाई में बैठने का कोई उद्देश्य नहीं है. चंबल परियोजना के अधिकारी बिलकुल काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि उनके काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं. गौरतलब है कि मंत्री विश्वेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे हैं. जनसुनवाई में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.


Udaipur News: प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति निलंबित, पति को PA बनाने के अलावा और भी हैं आरोप