Rajasthan: महिला कलाकार से काम देने के बदले पर्यटन अधिकारी करने लगा अस्मत का सौदा, अब मिली ऐसी सजा
Rajasthan Tourism Department News: मामल की जानकारी पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह जैसे ही लगी, उन्होंने पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल माथुर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.
![Rajasthan: महिला कलाकार से काम देने के बदले पर्यटन अधिकारी करने लगा अस्मत का सौदा, अब मिली ऐसी सजा Rajasthan Tourism Minister Vishvendra Singh Suspend ATO vishal mathur after allegation of molestation ANN Rajasthan: महिला कलाकार से काम देने के बदले पर्यटन अधिकारी करने लगा अस्मत का सौदा, अब मिली ऐसी सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/4e2d6076f1d896f7500c619f461a20c11679737407283649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baharatpur Tourism: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में पर्यटन विभाग में तैनात सहायक पर्यटन अधिकारी को नौकरी के बदले महिला कलाकार के साथ छेड़छाड़ की कोशिश महंगी पड़ गई. मामले की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (vishvendra singh) ने उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
इस मामले पर मंत्री ने कहा कि कहा इस तरह की गलत हरकत बर्दास्त कतई भी नहीं जाएगी. गौरतलब है कि पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी पर काम दिलाने के बदले अस्मत का सौदा करने का दबाव बनाने का आरोप एक महिला कलाकार कलाकार ने लगाया ता. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया था. इब इस मामले में मंत्री ने आरोपी अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है.
सच्चाई जानने के लिए जांच के आदेश
राजस्थान के भरतपुर जिले में पर्यटन विभाग में कार्यरत एक सहायक पर्यटन अधिकारी पर महिला कलाकार ने काम के बदले में अस्मत मांगने का आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया था. इस मामले को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने संज्ञान में लेते हुए पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल माथुर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इसके साथ ही पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को कमेटी गठित कर इसकी जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि विभाग में इस तरह की गलत चीजों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल माथुर का निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर किया गया है.
महिला ने ये लगाए हैं आरोप
गौरतलब है की पिछले दिन एक महिला कलाकार ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया है की वह पर्यटन विभाग में लम्बे समय से कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं. उसके साथ दूसरे कलाकार भी भाग लेते हैं, जिसका भुगतान पर्यटन विभाग की ओर से किया जाता है. इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि भरतपुर में पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल माथुर उसे कई दिन से परेशान कर रहे हैं.
उसने आगे बताया कि जब वह अप्रैल 2022 में एक कार्यक्रम में भाग केने के लिए लेटर लेने गई, तो विशाल माथुर ने जबरन उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और उसे कुर्सी पर बैठाकर उससे कहा कि तुम्हें बहुत काम मिल जाएगा, तुम हमारी छोटी से मांग पूरी कर दो. महिला कलाकार का आरोप है कि इसके बाद सहायक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि अगर काम चाहिए, तो चमड़ी और दमड़ी दोनों देनी पड़ेगी तभी काम मिलेगा.
मंत्री ने तत्काल लिया एक्शन
इस मामल की जानकारी पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह जैसे ही लगी, इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल माथुर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके सात ही पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को कमेटी गठित कर इसकी जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि विभाग में इस तरह की गलत चीजों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: RTH Bill Protest: प्राइवेट डॉक्टरों को मिला सरकारी चिकित्सकों का समर्थन, सपोर्ट में 29 मार्च को नहीं करेंगे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)