Palace on Wheels: राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर्यटकों को बड़ी सौगात देने जा रही है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (Rajasthan Tourism Development Corporation) के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) के मुताबिक पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (Palace on Wheels Train) को सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से संचालित की जाएगी. दरअसल धर्मेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में प्रदेश के आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी शामिल हुए. 

 

इस मौके पर धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स का देश-दुनिया में नाम है. निगम की ओर से ट्रेन को फिर से शुरू करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन को चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है और संभवतः सितम्बर महीने के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे और निगम के बीच ओ एंड एम मॉडल पर ट्रेन के संचालन की सहमति हो चुकी है. इसके लिए रेलवे ने स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया है.


 


 

यूरोप और अमेरिका के होते हैं 70 प्रतिशत पर्यटक

 

साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेन के फेरे में राज्य के बूंदी सहित दूसरे पर्यटक स्थानों पर ठहराव की योजना भी बनाई जा रही है. इसके रूट और समय सारणी पर विस्तृत चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप देश-विदेश के पर्यटकों को शाही ट्रेन की सौगात देने के लिए निगम प्रतिबद्ध है. ट्रेन में यात्रा करने वाले 70 प्रतिशत पर्यटक यूरोप और अमेरिका के होते हैं. साथ ही देशी पर्यटकों में इस शाही ट्रेन में सफर करने का उत्साह रहता है. बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक वी पी सिंह, कार्यकारी निदेशक  अशोक कुमार योगी सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहें.