उदयपुर के सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट को मिला बड़ा तोहफा, 'सहेलियों की बाड़ी' में जल्द लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन
Udaipur Tourism: पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक 'सहेलियों की बाड़ी' में आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा.
![उदयपुर के सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट को मिला बड़ा तोहफा, 'सहेलियों की बाड़ी' में जल्द लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन Rajasthan Tourism Udaipur biggest tourist point Saheliyon ki Bari will have musical fountain ANN उदयपुर के सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट को मिला बड़ा तोहफा, 'सहेलियों की बाड़ी' में जल्द लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/bedb4afcef6bfd33db1e7665609dfb1c1718421069382757_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों को बेहतर अनुभव और उनका ठहराव बढ़ाने के लिए नई-नई एक्टिविटी और परियोजनाएं लाई जाती हैं. ऐसे में इस साल टूरिस्ट सीजन आने से पहले उदयपुर के सबसे ज्यादा फुटफॉल वाले पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए नई सौगात आने वाली है. यहां राजाओं के समय में बनी चीजों को अपग्रेड करके नया रूप दिया जाएगा.
उदयपुर में वैसे तो बहुत टूरिस्ट प्लेस है, लेकिन उदयपुर शहर के बीच में स्थित सहेली मार पर सहेलियों की बाड़ी है. कोई भी टूरिस्ट उदयपुर आता है, तो वह सहेलियों की बाड़ी में जरूर जाता है. हर दिन आठ हजार से ज्यादा लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. सीजन के समय तो सहेली मार्ग पर दिन में कई बार लोगों को जाम तक का सामना करना पड़ता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)