Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों को बेहतर अनुभव और उनका ठहराव बढ़ाने के लिए नई-नई एक्टिविटी और परियोजनाएं लाई जाती हैं. ऐसे में इस साल टूरिस्ट सीजन आने से पहले उदयपुर के सबसे ज्यादा फुटफॉल वाले पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए नई सौगात आने वाली है. यहां राजाओं के समय में बनी चीजों को अपग्रेड करके नया रूप दिया जाएगा.
उदयपुर में वैसे तो बहुत टूरिस्ट प्लेस है, लेकिन उदयपुर शहर के बीच में स्थित सहेली मार पर सहेलियों की बाड़ी है. कोई भी टूरिस्ट उदयपुर आता है, तो वह सहेलियों की बाड़ी में जरूर जाता है. हर दिन आठ हजार से ज्यादा लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. सीजन के समय तो सहेली मार्ग पर दिन में कई बार लोगों को जाम तक का सामना करना पड़ता है.
उदयपुर में होगा टूरिस्ट प्लेस का कायाकल्प
दरअसल, सहेलियों की बाड़ी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हैं, यहां के फाउंटेन हैं जो पुरानी इंजीनियरिंग की देन हैं और सैकड़ों वर्ष से चल रहे हैं. सहेलियों की बाड़ी में चलते हुए जमीन के अंदर से फाउंटेन के रूप में पानी निकलता रहता है. अब इन्हीं फाउंटेन की मदद से यहां म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाएंगे. यहां वृंदावन उद्यान, मैसूर और इंदिरा गांधी म्यूजिकल फाउंटेन पार्क की तर्ज पर कलरफुल फाउंटेन लगाए जाएंगे.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में फतहसागर झील के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक सहेलियों की बाड़ी में आते हैं. यहां पर्यटकों को आकर्षित करने और नया अनुभव देने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन लगाने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा गया है. बता दें इस गार्डन की पहचान ही यहां के फाउंटेन हैं, जिससे अब पर्यटकों को नया अनुभव मिलेगा.