Udaipur Tourism: राजस्थान के उदयपुर में लोग जल्द ही ले पाएंगे लेपर्ड सफारी का मजा, जानिए- यहां और क्या है खास?
Udaipur News: लेपर्ड सफारी के लिए 20 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाया गया है. वहीं जिप्सी के एक फेरे का किराया 2,500 रुपये रखा गया हैं, जिसमें एक साथ 6 व्यक्ति सवारी करेंगे.
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में पर्यटन को लेकर एक नया आयाम स्थापित होने जा रहा है. दरअसल, उदयपुर में अब लेपर्ड सफारी शुरू होने वाली है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. वहीं मई में इसकी शुरुआत होने की पूरी संभावना बनी हुई है. बड़ी बात तो यह हैं कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लेपर्ड सफारी जयसमंद झील के आसपास फैले जंगलों में होगी. इससे पर्यटकों को दोहरा लाभ मिलेगा यानी जयसमंद झील में बोटिंग कर इसकी खूबसूरती को निहार सकेंगे. साथ ही लेपर्ड सफारी का लुफ्त भी उठा पाएंगे.
गौरतलब है कि पहले से ही जयसमंद सेंचुरी घोषित है और इसमें जयपुर के झालाना और आमागढ़ के बाद राजस्थान की यह तीसरी सफारी होगी. जयसमंद सेंचुरी में इस लेपर्ड सफारी का आनंद पर्यटक जिप्सी में सवार होकर ले पाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. सफारी के लिए 14 किलोमीटर का ट्रैक पहले से है और अभी 20 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाया गया है. वहीं जिप्सी के एक फेरे का किराया 2,500 रुपये रखा गया हैं, जिसमें एक साथ 6 व्यक्ति सवारी करेंगे. ऐसे में 416 रुपये के करीब एक व्यक्ति का किराया आएगा. हालांकि, एंट्री और गाइड टिकट के लिए अलग से रुपये देने होंगे.
लेपर्ड सफारी में ये वन्यजीव भी दिखेंगे
सेंचुरी की बात करें तो उदयपुर संभाग ही ऐसी एक मात्र जगह है जहां 6 सेंचुरी है, जिसमें से एक जयसमंद है. यहां बड़ी संख्या में वन्यजीव है. यहां पर लेपर्ड सफारी के समय पर्यटकों को तेंदुए, सांभर, चिंकारा, भालू, लंगूर, मोर, नीलगाय, खरगोश, लोमड़ी, जंगली सुअर, जरख, सैही, अजगर, चित्ती, कोबरा, उड़न सांप सहित अन्य वन्यजीव भी देखने को मिलेंगे. वन विभाग के सीसीएफ राम करण खेरवा ने बताया कि जिप्सी के टेंडर जारी कर दिए हैं और दर भी तय है. जल्द ही लेपर्ड सफारी शुरू होगी.