Rajasthan Tourist Department Invited Applications For Tourist Guide Course: राजस्थान पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourist Department) ने पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Rajasthan Tourist Guide Training Course) में प्रवेश के लिए नोटिस जारी किया है. इस कार्यक्रम में कुल 6000 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. इससे प्रदेश को जल्द राज्यस्तरीय और स्थानीय स्तर के पर्यटक गाइड (Rajasthan Tourist Guide) मिलेंगे. इसके अनुसार 5000 सीटों पर स्थानीय स्तर के और 1000 सीटों पर राज्यस्तरीय पर्यटक गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 10 वर्ष बाद पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में चयन के लिए यह भर्ती की जा रही है. इस प्रशिक्षण से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार (Rajasthan Jobs) और आर्थिक संबल मिलेगा.
किस केंद्र में कितने पद –
एडमिशन प्रक्रिया आरंभ (Rajasthan Tourist Department Tourist Guide Course) कर दी गई है. इसके अनुसार स्थानीय स्तर पर पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में संबंधित पर्यटन स्वागत केंद्र अजमेर के लिए 200, अलवर के लिए 100, भरतपुर के लिए 200, बीकानेर के लिए 250, चित्तौड़गढ़ के लिए 200, जयपुर के लिए 1500, जोधपुर के लिए 850, जैसलमेर के लिए 650, झुंझुनू के लिए 200, कोटा के लिए 70, झालवाड़ के लिए 50, माउंट आबू के लिए 100, सवाई माधोपुर के लिए 100 और उदयपुर के लिए 530 सीटों पर प्रशिक्षण सहित कुल 5000 सीटों पर पर्यटक गाइडों के प्रशिक्षण के लिए चयन भर्ती होगी. जबकि 1000 सीटों पर राज्यस्तरीय पर्यटक गाइडों के प्रशिक्षण के लिए चयन भर्ती होगी.
क्या है न्यूनतम योग्यता –
राज्यस्तरीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण के लिए स्नातक या 3 वर्षीय डिप्लोमा और स्थानीय स्तर के पर्यटक गाइड प्रशिक्षण के लिए 10वीं पास या 10 वर्ष से अधिक की गाइडिंग का अनुभव रखने वालों को 10वीं उत्तीर्ण की अर्हता में छूट दी जाएगी.
आयु सीमा –
पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम आयु 1 अप्रैल 2022 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. 10 वर्ष का गाइडिंग अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
यह रहेगा आवेदन शुल्क –
पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए तय किया गया है. जबकि दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आवेदन करने वाले आवेदकों को क्रमशः सामान्य वर्ग से 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग से 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. पेमेंट ऑनलाइन होगा.
प्रशिक्षण शुल्क कितना देना होगा -
दोनों श्रेणियों के गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3000 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2000 रुपए फीस होगी. राज्यस्तरीय गाइड के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम अवधि 60 घंटे और स्थानीय स्तर के गाइड के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि 48 घंटे तय की गई है. सभी कैंडिडेट्स के लिए तय अवधि में 80 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी होगी.
कैसा होगा परीक्षा स्वरूप -
दोनों श्रेणियों के गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रश्न पत्र बहुविकल्पात्मक प्रकार का होगा. साथ ही प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. गलत विकल्प का चयन करने पर निगेटिव मार्किंग नहीं है. होटल प्रबन्धन संस्थान, जयपुर द्वारा यह परीक्षा प्रदेश के 14 केंद्रों पर आययोजित की जाएगी. साथ ही किसी भारतीय या विदेशी भाषा में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार बोनस अंक प्रदान किए जायेंगे.
यहां से पाएं और डिटेल्स -
आवेदन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tourism.rajasthan.gov.in और www.ihmjaipur.com पर दिये गये लिंक www.rajguidetraining2022.in के माध्यम से पायी जा सकती है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9509158779, 9509068272 और ई-मेल guideexamraj@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: