Rajasthan Tourist Destination: राजस्थान में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान बना रहे हैं तो एक बार राजस्थान की सैर पर निकलिए. राजस्थान में आपको ऊंचे पहाड़, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक धरोहर, खूबसूरत झील, रेतीला रेगिस्तान और माइनस तापमान भी मिल जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं राजस्थान की कुछ जगहों के बारे में जहां आपको सर्दी में जाने का एक अलग एहसास होगा. 


माउंट आबू


राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है माउंट आबू. माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. सर्दी में ऊंचे पहाड़ों पर स्थित शहर का तापमान माइनस में चला जाता है. माउंट आबू में कई जैन मंदिर खूबसूरत कलाकृति के लिए फेमस हैं. नक्की झील में भी आप बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं. माउंट आबू राजधानी जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर है. आपको सड़क मार्ग से जाना होता है. ऊंचे पहाड़ों के घुमावदार रास्ते एक एडवेंचर का अहसास दिलाते हैं.




उदयपुर


झीलों की नगरी उदयपुर भी खूबसूरती के लिए विश्व में मशहूर है. उदयपुर में सिर्फ झीलें ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक किलों की भी सैर कर सकते हैं. फतहसागर झील में बोटिंग का अलग ही आनंद है. पिछोला झील किनारे रेस्टोरेंट में डिनर किया जा सकता है. पिछोला के बीच में बने होटल हों या रेस्टोरेंट, आप लेक व्यू के साथ रात भी बिता सकते हैं. खास बात है कि उदयपुर में राजस्थान का सबसे बड़ा जंगल एरिया है. कुछ ऐसे जगह भी है जहां बीच जंगल में कैंप करते हुए रात बिता पा सकते हैं. उदयपुर में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सब कुछ उपलब्ध है. 




जैसलमेर


उदयपुर और माउंट आबू के बाद आपको बताते हैं गोल्डन सिटी के बारे में. गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर को देश का सबसे बड़ा जिला भी कहा जाता है. जैसलमेर में ज्यादातर पर्यटक सर्दी की छुट्टियां बिताने आते हैं. फरवरी में लगनेवाला 3 दिन का डेजर्ट फेस्टिवल काफी प्रसिद्ध है. फेस्टिवल में फोल्क डांस, फोल्क गाना, नाटक देखने को मिलते हैं, साथ ही मशहूर राजस्थानी खाना, शॉपिंग भी करने को मिलती है. पर्यटन स्थल के तौर पर मशहूर जैसलमेर किला, बड़ा बाग, पटवों की हवेली, थार हेरिटेज संग्रहालय, गादिसर लेक, डेजर्ट नेशनल पार्क सहित अन्य जगह हैं. राजधानी जयपुर से 575 किलोमीटर दूर जैसलमेर हवाई यात्रा, सड़क मार्ग और ट्रेन, तीनों के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. 


Rajasthan: उदयपुर में चल रही व्हीलचेयर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता, बन रहे हैं कई रिकॉर्ड


जोधपुर


जोधपुर कई नामों से लोकप्रिय है. जोधपुर को सूर्य नगरी भी कहते हैं और नीली नगरी के नाम से भी मशहूर है. जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी है. महल, थार के रेगिस्तान का रोमांच भी है. मेहरानगढ़ किला है पहाड़ी की चोटी पर 1200 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है. इसके अलावा तुरजी की बावड़ी 200 मीटर भूमिगत है. उम्मीद भवन में राजस्थान के शाही परिवारों की दुर्लभ प्राचीन वस्तुओं का संग्रहालय है. खास बात है कि रेगिस्तान में ऊंट की सफारी भी करना एक अलग एडवेंचर देगा. राजस्थान में प्रमुख 4 जगहों के अलावा बीकानेर, अलवर, जयपुर भी घूमने के लिए काफी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.