(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur News: लेकसिटी में बीते साल पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, इन इवेंट्स ने देसी-विदेशी सैलानियों को किया आकर्षित
Udaipur Tourism News: झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. बीते साल जी-20 इवेंट सहित मशहूर हस्तियों की डेस्टिनेश वेडिंग ने पर्यटकों को आकर्षित किया है.
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसी कारण यहां लगातार पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ता जा रहा है. इस बार उदयपुर में पर्यटकों के आगमन की बात करें, साल 2023 ने तो पर्यटकों के सभी रिकॉर्ड टूट गए है. यहां पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे थे.
इस साल यहां पौने 5 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना अपने आप में बड़ी बात है और इसके पीछे कारण भी है. हालांकि कोरोना काल से पहले विदेशी पर्यटकों की तुलना करें तो ये संख्या कम है, लेकिन कोरोना काल के बाद वाले सालों में साल 2023 में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे हैं. उदयपुर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
उदयपुर के नाम पर जुड़े कई खिताब
उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कई कारण हैं. एक तरफ उदयपुर की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, तो दूसरी तरफ साल 2023 में यहां पर हुए कई बड़े इवेंट और मशहूर हस्तियों की डेस्टिनेशन वेडिंग भी हैं.
उदयपुर में हुए ये बड़े इवेंट
बीते साल उदयपुर में जी-20 इवेंट, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा- राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की शादी यहां की सबसे बड़े इवेंट में से एक रहे है. इस दौरान उदयपुर को दूसरे सबसे खूबसूरत शहर का खिताब मिला. इसके अलावा कई अलग-अलग टूरिस्ट पोर्टल ने भी उदयपुर के लिए खिताब जारी किया. ट्रेंडिंग होने के कारण भी उदयपुर को देश और दुनिया के लोगों ने बहुत पसंद किया है.
पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल उदयपुर में 19 लाख 90 हजार 689 पर्यटक पहुंचे, जबकि पिछले साल यहां पर 15 लाख 24 हजार 365 पर्यटक उदयपुर की सैर करने पहुंचे थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार 4 लाख 66 हजार 324 पर्यटक अधिक पहुंचे.
उदयपुर आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा
इनमें देसी पर्यटक की संख्या 18 लाख 54 हजार 290 है, जबकि 1 लाख 36 हजार 399 विदेशी पर्यटक यहां सैर करने को पहुंचे. कोरोना काल से पहले विदेशी पर्यटक यहां ज्यादा आते थे, साल 2018 में 207016 और साल 2019 में 1,88,888 पर्यटक यहां आए. इसी तरह साल 2022 में 54395 और साल 2023 में 136399 आए. पर्यटकों की संख्या कम है, लेकिन धीरे धीरे बढ़ रही है.
उदयपुर की बन रही ग्लोबल इमेज
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में इस बार पर्यटकों की संख्या ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पर्यटकों में उदयपुर की एक ग्लोबल इमेज बन गई है, क्योंकि यहां पर्यटक को वह सब कुछ मिलता है जो वह अपने टूर के दौरान चाहता है. बड़ी उपलब्धि यह रही कि इतनी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आने पर एक भी शिकायत नहीं मिली है. अब इसे और बढ़ाने के लिए नए पर्यटन स्थलों की विकसित करने योजना पर काम किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों का ठहराव बढ़े.
ये भी पढ़ें: