Rajsthan News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है. हर साल यहां लाखों पर्यटक आते हैं और इसे अपने कैमरे और दिलों में कैद करते हैं. यहां अनेकों खूबसूरत पर्यटन स्थल में एक बगीचा भी शामिल है, जिसे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में बनाया गया था. यह शहर के बीच चारों तरफ पानी से घिरे टापू पर स्थित है. फिलहाल यह कई महीनों से बंद था, लेकिन अब यह पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इस बार पर्यटकों को इस गार्डन में कई नई एक्टिविटी देखने को मिलेंगी.
उदयपुर के पर्यटन स्थल में शामिल नेहरू गार्डन की बात करें तो यह गार्डन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की याद में बनाया गया था. इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर 1967 में हुआ था. यह शहर के बीच खूबसूरत फतेहसागर झील के बीच में स्थित है. यह गार्डन 4.5 एकड़ में फैला हुआ है और यहां जाने के लिए बोट का इस्तेमाल करना पड़ता है. बता दें कई महीनों से इसका रखरखाव नहीं होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया थो, लेकिन अब यह फिर से खुलने वाला है.
बगीचे में पर्यटकों के लिए यह होगा खास
दरअसल रखरखाव नहीं होने के कारण लंबे समय से नेहरू गार्डन बंद पड़ा था. गार्डन जर्जर होने की वजह से यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं थी. वहीं बाद में इसके रिनोवेशन के लिए नगर विकास प्राधिकरण ने पहल की, जिसके लिए 7.47 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था. इसमें अब तक 6.75 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है. वहीं अब रिनोवेशन के बाद गार्डन में पर्यटकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा, जो इससे पहले नहीं था. इसके साथ ही गार्डन को हेरिटेज लुक दे दिया गया है. बता दें नेहरू गार्डन पर्यटकों के लिए फरवरी में खुल सकता है.