Rajasthan Train Cancelled: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, पांच दिन के लिए रद्द की गई ये 4 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
Rajasthan News: रेलवे ने राजस्थान की 4 ट्रेनों को पांच दिनों के लिए रद्द कर दिया है. दरअसल इस दौरान हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़ पलिसीट और रसूलपुर स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है.
Train Cancelled In Rajasthan: राजस्थान से 12 से 16 सितंबर तक ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़ पलिसीट और रसूलपुर स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. इसकी वजह से राजस्थान की 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में 12 से 16 सितंबर तक मदार-कोलकाता, कोलकाता-मदार, अजमेर-सियालदह और सियालदह-अजमेर ट्रेन इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने तक नहीं चलेंगी. वहीं 17 सितंबर से दोबारा इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों को आगे बुकिंग बढ़ाने की सुविधा रेलवे ने दी है.
रद्द की गई ट्रेनों की ये है लिस्ट
19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 12 सितंबर को रद्द रहेगी.
19607 कोलकाता-मदार रेलसेवा 15 सितंबर को रद्द रहेगी.
12988 अजमेर-सियालदाह 13 से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
12987 सियालदाह-अजमेर 14 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.
Special Food: राजस्थान का वो शहर जहां हर दिन सुबह नाश्ते में मिलती है कचौड़ी, स्वाद के फैन हैं लोग
इस वजह से संचालन पर पड़ा असर
जानकारी के मुताबिक यह यातायात 5 दिनों तक बंद रहेगा और 17 सितंबर से संचालन फिर से शुरू हो जाएगा. वहीं यात्री अगर तारीख नहीं बढ़ाना चाहते तो उन्हें रेलवे रिफंड देगी. बताते चलें कि इंटरलॉकिंग कार्य के बाद हावड़ा मंडल में शक्तिगढ़-पलासिट और रसूलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें अगले सप्ताह कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी. काम समाप्त होने तक राजस्थान के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड लिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. वहीं ट्रेनों के रद्द होने या रूट डॉयवर्ट किए जाने की जानकारी रेलवे SMS के माध्यम से यात्रियों को उपलब्ध करा रही है.