Indian Railways: रेल यात्री ध्यान कृप्या दें! इस तारीख तक रद्द रहेगी जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, हो सकती है परेशानी
रेल से यात्रियों के लिए अहम सूचना है. जोधपुर से वाराणसी जानेवाली मरुधर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति का पता कर लें.
Indian Railway: राजस्थान के रेल यात्री कृप्या ध्यान दें! जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. उसका असर ट्रेन के परिचालन पर पड़ा है. रेलवे ने जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस (Jodhpur-Varanasi-Marudhar-Express) को 20 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस सोमवार से बारह दिन के लिए कैंसिल रहेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए जोधपुर की मंडल रेल प्रबंधक (Jodhpur DRM) गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर से चलकर वाराणसी जानेवाली मरुधर एक्सप्रेस को 20 जनवरी और वाराणसी से जोधपुर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन को 21 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.
जोधपुर से वाराणसी जानेवाले यात्रियों के लिए अहम सूचना
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि जोधपुर से वाराणसी सिटी तक जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14854) 9,12,16 और 19 जनवरी और वाराणसी सिटी से जोधपुर तक आने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14853) 9,11,16,18 और 21 जनवरी को रद्द रहेगी. इसी तरह, रेल सेवा (14864) जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस जोधपुर से 10,15,17 और 20 जनवरी, रेल सेवा (14863) वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी से 10,13,17 और 20 जनवरी, रेल सेवा (14866) जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस जोधपुर से 11 और 18 जनवरी, रेल सेवा (14865) वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी से 12 और 19 जनवरी को कैंसिल रहेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले पूछताछ नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेन संचालन की स्थिति का पता करने की सलाह दी है.
540 वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम-मदुरई की यात्रा पर रवाना
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज 540 वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम-मदुरई की यात्रा पर रवाना हुए हैं. भरतपुर जंक्शन से रामेश्वरम-मदुरई के लिए स्पेशल ट्रेन को मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी.