यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल, यात्रा पर निकलने पहले देखें लिस्ट
Rajasthan Train News: उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जारी है. ऐसे में इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को लेकर रेलवे नोटिफिकेशन जारी किया है.
Rajasthan Train News Today: भारतीय रेल विभाग यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर लगातार विकास कार्य और नवाचार कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
यह कार्य 31 अगस्त 2024 से जारी है, जो 17 सितंबर तक किया जाएगा. इसकी वजह से कोटा से जाने वाली ट्रेंने और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे विभाग ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी है.
प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
1. गाड़ी संख्या 12059 कोटा- हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 सितंबर तक निरस्त.
3. गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल- हजरत निजामुद्दीन 6 और 13 सितंबर को रहेगी निरस्त.
4. गाड़ी संख्या 12248 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल 7 और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 12449 मडगांव- चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 10, 11, 17 और 18 सितंबर को रहेगी निरस्त.
6. गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 07, 09, 14 और 16 सितंबर को निरस्त.
7. गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल- हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 08, 11 एवं 15 सितंबर को निरस्त.
8. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 09, 12 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनल-हजरत-निजामुद्दीन गरीब रथ 05, 07, 10, 12 और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ 06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर को निरस्त.
11. गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद- हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति 09 और 16 सितंबर को निरस्त.
12. गाड़ी संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति 07 और 14 सितंबर को निरस्त.
13. गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन- उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.
14. गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 05 से 16 सितंबर तक निरस्त.
15. गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया- नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.
16. गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली- सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.
17. गाड़ी संख्या 20945 एनार्कुलम-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06, 11 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.
18. गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 12 और 17 सितंबर को निरस्त.
19. गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर को निरस्त.
20. गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली- इंदौर दिनांक 07, 09, 12, 14 और 16 सितंबर को निरस्त.
21. गाड़ी संख्या 20985 कोटा- मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) दिनांक 04 और 11 सितंबर को निरस्त.
22. गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)- कोटा दिनांक 05 और 12 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी.
23. गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 06, 08, 13 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
24. गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन- इंदौर स्पेशल दिनांक 07, 09, 14 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.
कोटा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है, असुविधा से बचने के लिए ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, एनटीईएस या फिर रेल मदद पर प्राप्त कर यात्रा करें. इसके बाद ही वह सफर के लिए घर से निकलें.
ये भी पढ़ें: मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई