अब रेलवे स्टेशन पर भी QR कोड से होगा पेमेंट, कोटा मंडल के 90 रेलवे स्टेशन हुए कैशलेस
Digital Payments in Rajasthan Railway: रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में कोटा रेल मंडल ने ट्रेन और स्टेशन पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की है.
Rajasthan News Today: कोटा रेल मंडल में लगातार एक के बाद एक नवाचार हो रहे हैं. इसके जरिये रेल यात्रियों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं, साथ ही उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कोटा मंडल ने यात्रियों बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष सुविधा दी है.
इसके अलावा महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई. बच्चों को लेकर भी कोटा रेल मंडल लगातार अभियान चला रहा है. वेंडर के माध्यम से नवाचार किया गया और अब क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. जिससे भारी भीड़ से बचा जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो.
टिकट काउंटर लगाई गई क्यूआर कोड डिस्प्ले
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन लगाया गया है.
पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड बेस्ड ट्रांजैक्शन सरल और सुरक्षित होता है. कोटा मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों पर खानपान स्टाल, एक स्टेशन-एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाल और अन्य सभी प्रकार के स्टाल पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था है.
मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ को 346 आवंटित हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनों के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जा रहा है. अब तक अनारक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था नहीं थी जबकि आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से डिजिटल भुगतान किया जा रहा था.
डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड का आंकड़ा
अगस्त माह से कोटा के 90 रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित या आरक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है. यह डिजिटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम पर जनित टिकट की राशि भुगतान के लिए क्यूआर कोड का माध्यम चयनित करना पड़ता है.
इसके बाद उस राशि के लिए एक डिजिटल क्यूआर कोड प्रदर्शित करता है, जिसे यात्री मोबाइल से स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं. मंडल के कुल 86 जनरल टिकट काउंटरों, 32 आरक्षण कम जनरल टिकट काउंटरों और 20 आरक्षण टिकट काउंटरों पर इस डिजिटल क्यूआर कोड मशीन से पेमेंट लेने की अतिरिक्त सुविधा शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: ...और कितनी जानें लेगी 'रील'! राजस्थान में वीडियो बनाते हुए झरने से 150 फीट नीचे गिरा युवक